Aditya-L1 की स्पीड से दौड़ रहा है रेल्वे का यह स्टॉक, 5 दिन में 46.75 फीसदी चढ़ा

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर आदित्य – एल1 की स्पीड से उड़ रहा हैं। सिर्फ 5 दिनों में यह शेयर 46.75% तक चढ़…

irfc 01 1 | Sach Bedhadak

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर आदित्य – एल1 की स्पीड से उड़ रहा हैं। सिर्फ 5 दिनों में यह शेयर 46.75% तक चढ़ चुका है। मंगलवार को यह शेयर 9.52 फीसदी की बढ़कर 73.05 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 75.70 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 20.80 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 87115 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stock : 2 बोनस शेयर पर 1 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, पिछले 3 साल में दिया 3180% का मल्टीबैगर रिटर्न

image 11 | Sach Bedhadak

जानिए IRFC के शेयरों में क्यों आई अचानक तेजी?
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयरों में जबरदस्त तेजी का रुझान डिविडेंड को लेकर दिख रहा है। कंपनी ने 23 अगस्त को एक्सचेंज एक्सचेंज फाइलिंग में फाइनेंशियली इ्रयर 2022-23 के फाइनल डिविडेंड को लेकर अपटेड दी थी। कंपनी हर शेयर पर 70 पैसे का डिविडिंड बांट रही है और इसकी घोषणा 25 मई को हुई थी। अब कंपनी ने इसके रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है और यह 15 सितंबर है।

बता दें कि 27 जुलाई को इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) ने रेलवे इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट और फाइनेंसिंग के लिए राइट्स (RITES) के साथ एक MOU साइन किया था। इसके अतिरिक्त इसने रेलवे इंफ्रा प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग में अपनी साझेदारी मजबूत करने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के तहत आने वाली कंपनी इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी (IIFCL) के साथ भी MOU साइन किया है। फंडिंग के लिए IRFC मार्केट से धन जुटाएगी।

3 साल पहले बाजार में लिस्ट हुआ था शेयर

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर करीब तीन साल पहले 29 जनवरी 2021 को बाजार में लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को यह 26 रुपये के भाव पर जारी हुआ था। इस फाइनेंशियली में अबतक यह 151 फीसदी और इश्यू प्राइस से करीब 169 फीसदी मजबूत हो चुका है। इसका बिजनेस की बात करें तो यह वित्त मार्केट से पैसे जुटाती है जिसका इस्तेमाल रोलिंग स्टॉक/प्रोजेक्ट एसेट्स के लिए होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *