Ras Transfer List: देर रात गहलोत सरकार ने किए 12 RAS अधिकारियों के तबादले, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

राजस्थान में गहलोल सरकार ने सोमवार देर रात 12 RAS अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

Gehlot government transferred 12 RAS | Sach Bedhadak

जयपुर। राजस्थान में गहलोल सरकार ने सोमवार देर रात 12 RAS अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इस तबादला सूची में RAS विष्णु कमार गोयल प्रथम को APO किया गया है। वहीं अंजना सहरावत, बीनू देवल का पूर्व में किया तबादला निरस्त कर दिया है। सरकार ने तबादले करने के साथ अफसरों को तुरंत ज्वॉइनिंग करने के निर्देश दिए हैं। तबादला सूची में कुल मिलाककर 6 एसडीओ का तबादला/पोस्टिंग हुआ है। सीएम गहलोत ने विधायकों की डिजाइर के आधार पर ही तबादले किए हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-ERCP पर सियासत तेज, CM गहलोत बोले- केंद्र सरकार नहीं चाहती यह शुरू हो, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे

कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, भंवरलाल-मेहरड़ा-प्रबंध निदेशक, राज राज्य अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जयपुर, नरेश कुमार मावल ADM झालावाड़, धीरेन्द्र सिंह SDM, मालाखेड़ा (अलवर), आकाश रंजन-सहायक आयुक्त, देवस्थान जयपुर, रवि विजय-रजिस्ट्रार, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि, जयपुर लगाए गए हैं।

12 RAS अधिकारियों के तबादले

भंवरलाल मेहरड़ा- प्रबंध निदेशक, राज. राज्य अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जयपुर
नरेश कुमार मावल- ADM झालावाड़
धीरेन्द्र सिंह- SDM, मालाखेड़ा (अलवर)
आकाश रंजन- सहायक आयुक्त, देवस्थान जयपुर
रवि विजय- रजिस्ट्रार, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि, जयपुर
पर्वत सिंह चूंडावत- उपखंड अधिकारी, भींडर (उदयपुर)
रतनलाल योगी- ADM, दूदू
मनोज कुमार वर्मा- SDM, मालपुरा (टोंक)
प्रगति आसोपा- रजिस्ट्रार, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर
गुरू प्रसाद तंवर- SDM, सज्जनगढ़ (बांसवाड़ा)
गोपालराम बंजारा- SDM, बांसवाड़ा
रामलाल- उपखंड अधिकारी, कुशलगढ़ (बांसवाड़ा)

यह खबर भी पढ़ें:-यात्रा मतलब वसुंधरा राजे! परिवर्तन से लेकर सुराज संकल्प यात्रा तक…पूर्व CM ने याद दिलाया चुनावी

जल्द आ सकती ळे तबादला सूची

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले जल्द ही बड़ी तबादला सूची आ सकती है। सीएम गहलोत अफसरों की तैनाती विधायकों की डिजाइर के आधार पर ही कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि विधायक मनपसंद अधिकारियों की तैनाती चाहते हैं। राजस्थान में साल के अंत चुनाव होने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही बड़ी तबादला सूची आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *