Govt Scheme में 1000 रुपए लगाकर हर महीने पाएं 21,100 रुपए, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

इस सरकारी योजना में आप महज 1000 रुपए लगाकर बदले में 21,100 रुपए तक हर महीने पा सकते हैं।

National Pension Scheme, NPS, Income Tax, Govt Scheme,

इन दिनों कई सरकारी योजनाएं चल रही हैं जिनमें पैसा इन्वेस्ट कर आप हर महीने अच्छी-खासी इनकम कमा सकते हैं। ऐसी ही एक स्कीम National Pension Scheme (NPS) है जिसमें आप महज 1000 रुपए लगाकर बदले में 21000 रुपए तक हर महीने पा सकते हैं। सबसे बड़ी बात, सरकारी योजना होने के कारण इसमें आपके द्वारा इन्वेस्ट किया गया पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है।

क्या है National Pension Scheme (NPS) योजना

यह एक पेंशन स्कीम हैं जिसमें सरकार आपके द्वारा इन्वेस्ट किए गए पैसा पर रिटर्न देती है। योजना में इक्विटी और डेब्ट इंस्ट्रूमेंट दोनों ही शामिल हैं। योजना में आपको हर महीने एक निश्चित राशि का निवेश करना होता है, जिसे सरकार दूसरी योजनाओं में इन्वेस्ट करती है। इस तरह सरकार को मिलने वाले रिटर्न से ही निवेशक को भी पैसा दिया जाता है। सरकारी योजना होने के कारण निवेशक का पूरा पैसा सुरक्षित रहता है और निवेशक अपने पैसे को लेकर निश्चिंत हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Kisan Credit Card पर मिलेगा 3 लाख रुपए तक का लोन, इस तरह करना होगा अप्लाई

1000 रुपए जमा करवाकर पा सकते हैं 21,000 रुपए की पेंशन

एक्सपर्ट्स के अनुसार यदि आप 20 वर्ष की आयु से National Pension Scheme में हर महीने 1000 रुपए जमा करते हैं तो रिटायरमेंट की उम्र तक आपको कुल निवेश 5.4 लाख रुपए हो जाएगा। आपके द्वारा निवेश किए गए इस पैसे पर आपको सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलेगा जिसकी केल्कुलेशन करने पर आपके द्वारा निवेश की गई रकम बढ़कर लगभग 1.05 करोड़ रुपए हो जाएगी।

योजना के तहत निवेशक यदि 40 फीसदी कॉर्पस को एन्युटी में बदलवा ले तो उसकी कुल वैल्यू 42.28 लाख रुपए होगी जिस पर सालाना 10 फीसदी की दर से लगभग 21,100 रुपए की मंथली पेंशन मिलने लगेगी। जबकि शेष रकम लगभग 63.41 लाख रुपए की उसे इकट्ठा राशि दे दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: सरकारी योजना में 500 रु. लगाकर 40 लाख रुपए तक वापिस पाएं

इनकम टैक्स में भी मिलेगी छूट

National Pension Scheme (NPS) योजना के तहत निवेश किए गए पैसे और उस पैसे पर मिलने वाले रिटर्न दोनों पर ही इनकम टैक्स में छूट दी जाती है। आय कर विभाग के सेक्शन 80C के अनुसार कोई भी व्यक्ति NPS में निवेश किए गए पैसे से होने वाली इनकम पर अधिकतम 50,000 रुपए तक की टैक्स छूट प्राप्त कर सकता है। सेक्शन 80C के अनुसार कोई भी व्यक्ति अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का टैक्स बचा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *