Multibagger Stocks : इस शेयर ने 4 महीने में बदली निवेशकों की किस्मत, 1 लाख के बनाए 4.61 लाख

Multibagger Stocks : एक्सहिकॉन इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस (Exhicon Events Media Solution) के शेयरों ने शॉर्ट टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता…

Exhicon 01 | Sach Bedhadak

Multibagger Stocks : एक्सहिकॉन इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस (Exhicon Events Media Solution) के शेयरों ने शॉर्ट टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 17 अप्रैल 2023 को यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 67.20 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 310 रुपए के पार पहुंच गया है। गुरुवार को यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 1.99% की तेजी के साथ 313 रुपए के भाव पहुंच गया था। 7 अगस्त को यह शेयर बीएसई पर 350.90 रुपए के नए 52 वीक के हाई पर पहुंच गया था। इसका 52 वीक का सबसे लो लेवल 64 रुपए के भाव था। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 364 करोड़ रुपए के भाव है।

यह खबर भी पढ़ें:-रोज 100 रुपए का निवेश कर बने करोड़पति, यहां इंवेस्ट करने पर मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न

image 25 | Sach Bedhadak

4 महीने में 1 लाख के बनाए 4.61 लाख
एक्सहिकॉन इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस के शेयर 5 अप्रैल 2023 तक 61 रुपए से 64 रुपए प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर अपना IPO लॉन्च किया था। आखिरी दिन आईपीओ 1.95 गुना सब्सक्राइव हुआ था। इस शेयर ने 17 अप्रैल को बाजार में एंट्री की थी, लिस्टिंग के पहले दिन बीएसई एसएमई पर 67.20 रुपए पर बंद हुआ था। जब से आईपीओ में बीएसई पर जोरदार उछाल आया था। 7 अगस्त को शेयर 350.90 रुपए के अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर को हुआ था।

4 महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 368.60% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि यह शेयर 17 अप्रैल 2023 को यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 67.20 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 313 रुपए के हाई पर पहुंच गया है। अगर कोई व्यक्ति चार महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश करता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 4.60 लाख रुपए का मालिक होता।

image 26 | Sach Bedhadak

जानिए क्या काम करती है कंपनी?

इस कंपनी का कारोबार इंश्योरेंस सर्विसेज से जुड़ा हुआ है। कंपनी ने हाल ही में खुलासा किया कि 75 से अधिक देशों में काम करने वाली 100 साल पुराने बिजली प्रबंधन समूह ईटन कॉर्पोरेशन ने 15 जुलाई 2023 को अपने वार्षिक कार्यक्रम के लिए पहला कार्यक्रम ऑर्डर दिया था। वहीं वर्ल्ड की टॉप बीमा कंपनी एक्सा इंश्योरेंस सर्विसेज ने इसमें काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *