Multibagger Stocks : 25 रुपए से बढ़कर 800 रुपए के पार पहुंचा ये मल्टीबैगर शेयर, निवेशकों को बनाया मालामाल

Multibagger Stocks : डिफेंस सेक्टर जेन टेक्नॉलजीज के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी देखने को मिली है। आज जेन टेक्नॉलजीज के शेयरों पर 5…

zen Tenology 01 | Sach Bedhadak

Multibagger Stocks : डिफेंस सेक्टर जेन टेक्नॉलजीज के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी देखने को मिली है। आज जेन टेक्नॉलजीज के शेयरों पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। इसके साथ ही यह शेयर 800 रुपए के पार पहुंच गया है। एंटी ड्रोन बनाने वाली इंस कंपनी के शेयर कभी 25.80 रुपए के भाव था, पिछले 2 दिनों से इस शेयर पर लगातार अपर सर्किट लग रहा है। बीते 2 दिन में यह शेयर 729 रुपए इस लेवल पर पहुंचा है। जेन टेक्नॉलजीज के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 911.40 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 191 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 6,406.69 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:– इस सस्ते स्टॉक को खरीदने की मची लूट, 20% का अपर सर्किट, बुलेट ट्रेन की तरह भाग रहा शेयर

दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे
बता दें कि जेन टेक के दिसंबर 2023 की तिमाही के नतीजे शानदार रहे है। इसमें कंपनी की शुद्ध सेल इसके साथ ही दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट भी 224.08% बढ़कर 30.58 करोड़ रुपए हो गए है। इससे पहले दिसंबर 2022 में 9.44 करोड़ रुपए था। यदि कंपनी के शेयर प्राइस हिस्ट्री को देखें तो पिछले एक साल में इस डिफेंस शेयर ने अपने निवेशकों के एक लाख रुपए को 4 लाख रुपए में बदल दिया है। इस अवधि में जेन टेक ने 300 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मतलब हर शेयर पर इसने 600 रुपए का लाभ दे चुका है।

पिछले 6 महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 30 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले 5 साल में इसने 966% से अधिक की उड़ान भरी है। बता दें कि पिछले 9 साल पहले एक अप्रैल 2015 को जेन टेक के एक शेयर की कीमत 55.70 रुपए थी। आज की तारीख में यह 1337 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है।

Akash 01 2 | Sach Bedhadak

25 रुपए से बढ़कर 800 रुपए के पार पहुंचा यह शेयर
बता दें कि 27 मार्च 2020 को जेन टेक्नॉलजीज लिमिटेड का शेयर 25.80 रुपए के भाव था, जो 30 जनवरी 2024 को बढ़कर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 800.40 रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर अपने निवेशकों को 2000% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक 27 मार्च 2020 को इस शेयर में एक लाख रुपए का निवेशक करता और अपने निवेशक को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 31 लाख रुपए का मालिक होता।