Multibagger Stocks : रॉकेट बना नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी का शेयर, 1 महीने में दोगुने से ज्यादा की रकम

Multibagger Stocks : मेना मणि इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक महीने में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बता दें कि 12 मई…

Mena Mani | Sach Bedhadak

Multibagger Stocks : मेना मणि इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक महीने में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बता दें कि 12 मई 2023 को कंपनी के शेयर का भाव मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 15.79 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 40 रुपए के पार रुपए पहुंच गई है। 12 जून 2023 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 4.98% की तेजी के साथ 41.71 रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी की बोर्ड स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार करने और उसे मंजूरी देने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि निदेशक मंडल 12 जून 2023 को होने वाली अपनी बोर्ड बैठक में स्टॉक स्प्लिट पर विचार करेगा।

यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 40 फीसदी का होगा मुनाफा

image 44 | Sach Bedhadak

6 महीनों में दिया मल्टीबैगर रिटर्न
फाइनेंस कंपनी मेना मणि इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों पिछले 6 महीनों में 189.65% की तूफानी तेजी देखी गई है। बता दें कि 12 दिसंबर 2022 को कंपनी के शेयर का भाव मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 14.40 रुपए के भाव था, जो 12 जून 2023 को बढ़कर 41.71 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। पिछले एक साल में यह शेयर 240.49% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। हालांकि बीते पांच सालों में यह कंपनी अपने निवेशकों को 165.67% का शानदार रिटर्न दे चुकी है।

image 45 | Sach Bedhadak

लगातार लग रहा है अपर सर्किट
इस शेयर में बीते कुछ दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। मेना मणि इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों का 52 सप्ताह का हाई लेवल 41.71 रुपए है और इसका 52 वीक का हाई लेवल 10.30 रुपए के भाव है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 40 करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *