Multibagger Stocks : 650 के पार पहुंचा चवन्नी का यह शेयर, 1 लाख के बनाए 28 करोड़

Multibagger Stocks : कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटारीज (Caplin Point Laboratories) के शेयरों ने पिछले 20 साल में अपने निवेशकों को 273000 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया…

farma | Sach Bedhadak

Multibagger Stocks : कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटारीज (Caplin Point Laboratories) के शेयरों ने पिछले 20 साल में अपने निवेशकों को 273000 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह स्टॉक 25 पैसे से चढ़कर 650 रुपए के पार पहुंच गया है। इस कंपनी का कारोबार भारत, अमेरिका सहित दुनियाभर में फैला हुआ है। इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 856 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 575 रुपए है। कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटारीज का मार्केट कैप 5206 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख

image 45 | Sach Bedhadak

1 लाख के बनाए इतने करोड़

बता दें कि कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटरीज के शेयर 21 फरवरी 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 25 पैसे के लेवल पर थे। कंपनी का स्टॉक 9 मई 2023 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 683.25 रुपए पर ट्रेड कर रहे है। यदि किसी निवेशक ने 2003 में कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटरीज के शेयरों में 1 लाख रुपए लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा वक्त में यह 27 करोड़ रुपए हो जाता।

वहीं कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटरीज के शेयरों ने पिछले 10 सालों में अपने निवेशकों को 5000 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 17 मई 2013 को कंपनी का स्टॉक 12.55 रुपए के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 9 मई 2023 को बीएसई में 683.25 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहे है। यदि किसी व्यक्ति ने साल 2013 में कैपलिन प्वाइंट लैबोरेटरीज के शेयरों पर 1 लाख का दांव खेला होता तो आज वह 50 लाख का मालिक होता।

image 46 | Sach Bedhadak

दिसंबर तिमाही में कंपनी को 60 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ

दिसंबर तिमाही के बाद कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5206 करोड़ रुपए हो गए है। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 130.60 करोड़ रुपए था और कंपनी को दिसंबर तिमाही में 60 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। इसमें कंपनी के प्रमोटर की साझेदारी 70.66 फीसदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *