LIC की इस स्कीम में करें 10,000 रुपए का निवेश, मिलेंगे पूरे 3,00,000 रुपए

LIC Aadhaar Stambh Policy में हर साल 15 साल तक करें 10,000 रुपए निवेश। मेच्योरिटी पर मिलेगा 3,00,000 रुपए का बीमा। 8 साल से 55 साल तक के पुरुष कर सकते हैं इसमें इवेस्ट।

LIC Aadhaar Stambh Policy | Sach Bedhadak

नई दिल्ली। LIC Aadhaar Stambh Policy एक पार्टिसिपेटिंग, नॉन लिंक्ड इंडिविजुअल लाइफ एश्योरेंस सेविंग प्लान है, जिसे सुरक्षा और बचत दोनों लाभ प्राप्त करता है। इस योजना के तहत किसी भी अप्रत्याशित घटना के समय परिवार को वित्तीय सहायता मिलती है। इतना ही पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर मेच्योरिटी लाभ मिलता है जिससे परिवार को वित्तयी मदद भी मिलती है।

यह खबर भी पढ़ें:-Multibagger Stocks : रॉकेट बना नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी का शेयर, 1 महीने में दोगुने से ज्यादा की रकम

LIC Aadhaar Stambh Policy की विशेषताएं और फीचर

-इस एलआईसी पॉलिसी को लेने के लिए न्यूनतम आयु 8 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए।
-यह एक लोन सुविधा है जो एक ऑटो कवर सुविधा और कैश फ्लो को प्रदान करता है।
-यह एक एंडोमेंट योजना है जहां मेच्योरिटी पर एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है।
-मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को बेसिक सम एश्योर्ड और लॉयल्टी एडिशन मिलता है।
-पॉलिसी के 3 साल बाद ही लोन की सुविधा दी जाती है।
-इस योजना को केवल पुरुष ही ले सकते हैं।
-इस योजना में न्यूनतम बीमा राशि 75,000 रुपए है और अधिकतम बीमा राशि 3,00,000 रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:-कर्ज मुक्त होते ही रॉकेट बना इस कंपनी का शेयर, खरीदने के लिए मची गई लूट

ऐसे करें कैलकुलेट

उदाहरण के लिए अगर पॉलिसीधारक इस योजना में 15 साल तक हर साल 10,000 रुपए का निवेश करता है तो पॉलिसीधारक को 2,00,000 रुपए की बीमा राशि और लॉयल्टी एडिशन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *