बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रहे है केमिकल कंपनी के शेयर, QIP के जरिए कंपनी ने जुटाए 259 करोड़ रुपए का फंड

केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बुधवार को कंपनी के शेयर…

| Sach Bedhadak

केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बुधवार को कंपनी के शेयर 11 फीसदी की तेजी के साथ 300 रुपए के पार पहुंच गए है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी खबर की वजह सामने आई है। दरअसल, कंपनी ने क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 259 करोड़ रुपए जुटाए गए हैं।

यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stock : 2 बोनस शेयर पर 1 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, पिछले 3 साल में दिया 3180% का मल्टीबैगर रिटर्न

96.25 लाख इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी
कंपनी के बोर्ड ने 269.20 रुपए के इश्यू प्राइस पर 96.25 लाख इंक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी है। ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड का क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू 5 अक्टूबर को ओपन हुआ था और यह 10 अक्टूबर को बंद हुआ है। कंपनी की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल भी 53.1 करोड़ रुपए से बढ़कर 55 करोड़ रुपए हो गई है। लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज फार्मास्युटिकल्स, एग्रो केमिकल्स, फूड पैकेजिंग, पिगमेंटस और कोटिंग्स के लिए स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाती है।

image 14 | Sach Bedhadak

डेढ़ साल में दिया 60.34% का मल्टीबैगर रिटर्न
पिछले डेढ़ साल में ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को 60 फीसदी से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है। बता दें कि 26 मार्च 2021 को यह शेयर बीएसई पर 186.60 रुपए के भाव था। जो वर्तमान में बढ़कर 300 रुपए के पार पहुंच गया है। इस शेयर ने पिछले डेढ़ साल में प्रति शेयर पर 113 रुपए का रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले 1 साल में इस शेयर में 9.55% की जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। हालांकि पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयर 3.81% फीसदी तक बढ़ चुके है।