मोदी सरकार के ऐलान के बाद रॉकेट बना यह शेयर, 10 हजार EV बसें चलाने पर लगाई मुहर

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बुधवार को कई जरूरी फैसले लिए गए है। इस दौरान पीएम ई-बस सेवा है। 57613 करोड़ रुप की पीएम ई-बस…

JBM 01 1 | Sach Bedhadak

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बुधवार को कई जरूरी फैसले लिए गए है। इस दौरान पीएम ई-बस सेवा है। 57613 करोड़ रुप की पीएम ई-बस सेवा के तहत 10000 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। देश के 100 शहरों में बसों का ट्रायल किया जायेगा। मोदी सरकार की तरफ से जैसे ही सेवा का ऐलान किया गया । उधर बसों के निर्माण से जुड़ी कंपनी JBM Auto का शेयर भी रॉकेट बन गया है और बाजार बंद होते-होते 12 फीसदी तक उछल गया है।

यह खबर भी पढ़ें:-रोज 100 रुपए का निवेश कर बने करोड़पति, यहां इंवेस्ट करने पर मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न

image 45 | Sach Bedhadak

केंद्र सरकार के फैसले का दिखा असर
मोदी सरकार के इस फैसले के बाद इलेक्ट्रिक बस और इससे संबंधित अन्य उपकरणों के निर्माण से जुड़ी तमाम कंपनियों के शेयरों में अचानक से उछाल देखने को मिला है। सरकार के इस फैसले के बाद जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयरों में 12 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1474 रुपए पर पहुंच गया है और गुरुवार को भी इस शेयर में 1% की तेजी देखने को मिली है। जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 1,539.60 रुपए है और इसका 52 वीक का हाई लेवल 361 रुपए है। वहीं कपंनी का मॉर्केट कैप 17017 करोड़ रुपए है।

JBM | Sach Bedhadak

जानिए क्या काम करती है JBM Auto?
जेबीएम ऑटो लिमिटेड ने साथ 2018 में इलेक्ट्रिक बसों के निर्माण में एंट्री की थी और देशभर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए थे। कंपनी ने 1000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें वितरित की हैं और 110 से अधिक फास्ट चार्जर लगाए हैं। इस कंपनी ने अबतक ईवी प्रोजेक्ट्स में 800 करोड़ रुपए का निवेश किया है और अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का विस्तार करने के लिए अगले तीन सालों में 600 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करने का प्लान बनाया है।

कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन
जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयरों ने पिछले पांच साल में अपने निवेशकों को 900 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में यह शेयर 251 फीसदी तक उछल चुका है। पिछले 6 महीने में यह शेयर 162.69% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *