2 रुपए के शेयर को खरीदने की मची लूट, महीनेभर में दिया 32.13% का मल्टीबैगर रिटर्न

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली है। इस तूफानी तेजी के बीच पेनी स्टॉक मेगा…

share price 01 4 | Sach Bedhadak

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली है। इस तूफानी तेजी के बीच पेनी स्टॉक मेगा कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Mega Corporation Ltd) के शेयरों की जबरदस्त डिमांड देखने को मिली है। यह शेयर लगभग 10% की तेजी के साथ 2.93 रुपए पर पहुंच गया है। बता दें कि 1 दिसंबर 2023 को शेयर की कीमत 3.16 रुपए पर थी। यह शेयर के 52 वीक का उच्चतम स्तर है। इससे पहले मार्च 2023 में शेयर की कीमत 1.26 रुपए थी। यह शेयर के 52 वीक का निचला स्तर है।

यह खबर भी पढ़ें:– साल 2024 के पहले आईपीओ ने किया कमाल, पहले दिन निवेशकों को हुआ 4 लाख रुपए का फायदा

जानिए कब कितना रिटर्न
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की तुलना इस शेयर ने निवेशकों को एक सप्ताह में 17% फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है। वहीं एक महीने का रिटर्न 35% के करीब है। सालभर की अवधि का रिटर्न 50 फीसदी से ज्यादा का रहा है।

image 12 | Sach Bedhadak

तिमाही नतीजे
सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट सेल्स 0.85 करोड़ रुपए का था। यह एक साल पहले इसी अवधि की तुलना 2.08% ज्यादा है। नेट लॉस की बात करें तो सितंबर तिमाही में 0.04 करोड़ का रहा है। सालभर पहले इसी अवधि के मुकाबले 120.86% कम हुआ है। बता दें कि सिंतबर 2022 की तिमाही में नेट लॉस 0.19 करोड़ रुपए थी। एबिटा 0.15 करोड़ रुपए है।

अगर शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो दिसंबर तिमाही में 51.86 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास थी। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 48.14 फीसदी की रही। इसके इंडिविजुअल प्रमोटर्स की संख्या 6 है। इनके पास कुल शेयरों की संख्या 5600586 है। प्रमुख प्रमोटर कुणाल लालनी हैं, जिनके पास 3395000 शेयर हैं।