सरकार किसानों हर महीने दे रही है 3000 रुपए, ऐसे करें आवदेन, ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स

PM Kisan Mandhan Yojana: पीएम किसान मानधन योजना के तहत सरकार किसानों को हर महीने 3,000 रुपए देगी। इस योजन में आवेदन करने का तरीका नीचे दिया गया है।

pm kisan mandhan yojana | Sach Bedhadak

PM Kisan Mandhan Yojana: देश किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान के लिए सरकार की और से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में से एक योजना पीएम किसान मानधन योजना है। इस योजना के तहत सरकार हर महीने किसानों को 3,000 रुपए की पेंशन दे रही है। इस स्क्रीम में 18 से 40 वर्ष किसान ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकार्ता की उम्र इसी से निवेश राशि निर्धारित की जाती है। अगर आप 18 साल की उम्र में इस स्क्रीम में आवेदन करते हैं और हर महीने 55 रुपए का निवेश करना होगा और 40 की उम्र में निवेश करते हैं तो 200 रुपए का निवेश करना होगा।

यह खबर भी पढ़ें:-Tata Technologies के आईपीओ को इंतजार हुआ खत्म, सेबी ने दी मंजूरी, टाटा मोटर्स के निवेशक हुए

जब आपकी उम्र 60 वर्ष की होगी तो 3000 रुपए प्रति माह पेंशन मिलने लग जाएगी। इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद आपको VLE को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज देना होगा। इसके बाद वह आपका आवेदन स्कीम में शामिल कर देगा। इसके अलावा आप खुद से प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसान इस स्क्रीम में आवेदन कर सकते हें।

यह हैं ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स

2 हेक्टेयर या इससे कम की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
पहचान पत्र
आयु प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
खेत की खसरा खतौनी
बैंक खाते की पासबुक

यह खबर भी पढ़ें:-इन 8 IPO में निवेश कर मोटी कमाई का आखिरी मौका! कितना करना होगा निवेश? जानिए

कैसे करें इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर जाकर लॉगिन करें।
फिर उम्मीदवार लॉगिन करने के लिए आवेदन को अपना फोन नंबर भरना होगा।
अब उम्मीदवार जरूरी जानकारी दर्ज करें।
फिर उम्मीदवार जनरेट OTP पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर एक OTP आएगा।
इसके बाद खली बॉक्स भरना होगा।
फिर आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
अंत में आप पेज का प्रिंट निकाल लें।