Honda Activa की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी, जानिए अब कितने पैसे चुकाने पड़ेंगे

होंडा ने अपने बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर Honda Activa और Honda Activa 125 Scooter को भी महंगा कर दिया है।

Honda Activa, Honda Activa price, automobile news in hindi,

देश में बढ़ती महंगाई का असर धीरे-धीरे ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी दिखाई देने लगा है। इसके चलते Honda Activa सहित अन्य स्कूटर तथा दूसरी सभी बाइक्स भी महंगी हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने देश में बेचे जाने वाले अपने टू-व्हीलर्स की कीमतें 1,000 रुपए से 17,340 रुपए तक बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें: मात्र 11,000 रुपए में खरीदें Honda Activa, साथ में पाएं ये ऑफर्स भी

जानिए किस गाड़ी पर कितने पैसे बढ़ाएं?

कंपनी की इस बढ़ोतरी का असर लगभग सभी वाहनों पर हुआ है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी कंपनी की CB200X बाइक की कीमत में हुई है। इस बाइक की रेट 17,340 रुपए बढ़ाई गई है। अब इस बाइक को आप 1,47,535 रुपए में खरीद सकेंगे। इसके अलावा CB350 Deluxe की कीमत में 11,679 रुपए तथा CB350 Pro की कीमत में 10,679 रुपए बढ़ाए गए हैं। अब इन बाइक्स को खरीदने के लिए 1,98,179 रुपए तथा 2,03,179 रुपए चुकाने होंगे। इसी तरह X-Blade, Unicorn 160 और हॉर्नेट 2.0 की कीमतों में 7,000 से 8,000 रुपए तक बढ़ाए गए हैं। अब Unicorn बाइक के लिए ग्राहकों को 1,03,706 रुपए चुकाने होंगे।

यह भी पढ़ें: धांसू माइलेज और फीचर्स वाली Hero Splendor Plus खरीदें सिर्फ ₹ 13,000 में, ये है असली ऑफर

Honda Activa भी हुई महंगी

कंपनी ने अपने बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर Honda Activa को भी महंगा कर दिया है। अब होंडा ग्रॉजिया स्कूटर की कीमत 6,396 रुपए बढ़ाई गई है। इस व्हीकल के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की नई कीमत अब 81,211 रुपए तथा डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 88,536 रुपए तय की गई है। इसी तरह Honda Activa 125 Scooter की कीमतों में भी 1,036 रुपए से लेकर 1,127 रुपए की बढ़ोतरी की है। इस वाहन को खरीदने के लिए अब ग्राहकों को 76,025 रुपए से लेकर 83,198 रुपए तक चुकाने होंगे।

बजट बाइक्स की कीमतों में भी हुई बढ़ोतरी

कंपनी ने अपनी CD110 Dream सहित सभी बाइक्स के लिए भी नई प्राइस लिस्ट जारी की है। अब ये गाड़ियां पहले से लगभग 1,070 रुपए महंगी हो गई है। इस बाइक की नई प्राइस 70,315 रुपए रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *