Multibagger stock : 50 रुपए से चढ़कर 1761 रुपए पर पहुंचा यह मल्टीबैगर शेयर, 101 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही फिर बना रॉकेट

Multibagger stock : जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering Ltd) के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। 29 सितंबर को इस कंपनी…

solar Order 01 | Sach Bedhadak

Multibagger stock : जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering Ltd) के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। 29 सितंबर को इस कंपनी के शेयर 5% की तेजी के साथ 1761 रुपए पर पहुंच गए। हालांकि 5% की तेजी के साथ इस शेयर पर अपर सर्किट लग गया। शेयरों में यह तेजी एक सकारात्मक खबर के बाद आई है।

यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stock : 2 बोनस शेयर पर 1 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, पिछले 3 साल में दिया 3180% का मल्टीबैगर रिटर्न

image 72 | Sach Bedhadak

50 रुपए से बढ़कर 1750 रुपए पर पहुंचा यह मल्टीबैगर शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को अमीर बना दिया है। बता दें कि 2 साल पहले यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 50 रुपए के भाव था, जो 29 अगस्त 2023 को बढ़कर 1761 रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 1560% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति 2 साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का निवेश करता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 35 लाख से ज्यादा का मालिक होता।

Jeslon 01 | Sach Bedhadak

इस वजह से कंपनी के शेयरों में तेजी

जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड ने भारतीय एक्सचेंजों को सूचित किया है कि उसे 101 करोड़ रुपए से अधिक का निर्यात ऑर्डर मिला है। दुबई सरकार वर्कशॉप वेयरहाउस और दुबई पुलिस के लिए मेगा सोलर इंजीनियररिंग प्रोजेक्ट को निर्यात करेगी। बता दें कि इस खबर के बाद इस कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए।

image 73 | Sach Bedhadak

जानिए कंपनी के शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
बता दे कि लॉन्ग टर्म में जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। YTD पर इस साल यह शेयर अबतक 30% तक चढ़ चुका है। पिछले 6 महीनों में इस कंपनी के शेयर की कीमत 900 रुपए से बढ़कर 1761 रुपए पर पहुंच गई है। इस अवधि के दौरान इसने 95 फीसदी का रिटर्न दिया है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 सप्ताह का हाई लेवल 1,899 रुपए है और 52 सप्ताह का सबसे लो लेवल 1310 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 2033 करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *