1275 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना इस कंपनी का शेयर, खुशी से झूम उठे निवेशक

दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड (Dilip Buildcon Ltd) के शेयरों की कीमतों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर में आज 6…

Dilipccon Limited | Sach Bedhadak

दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड (Dilip Buildcon Ltd) के शेयरों की कीमतों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर में आज 6 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। इस जबरदस्त तेजी के पीछे दिलीप बिल्डकॉम लिमिटेड को मिला एक नया वर्क ऑर्डर है। कंपनी को मध्यप्रदेश सरकार ने 1275.30 करोड़ रुपए का ऑर्डर दिया है। इस खबर को बाजार में आने के बाद निवेशक इस शेयर पर टूट पड़े है।

यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stock : 2 बोनस शेयर पर 1 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, पिछले 3 साल में दिया 3180% का मल्टीबैगर रिटर्न

image 14 | Sach Bedhadak

कंपनी को मिला 1275.30 करोड़ रुपए का ऑर्डर
दिलीप बिल्डकॉन के शेयरों में बाजार को दी सूचना में बताया गया है कि उन्हें नर्मदा, गंभीर मल्टी विलेज ड्रिंकिंग वाटर सप्लाई स्कीम का ऑर्डर मिला है। दिलीप बिल्डकॉम को उज्जैन जिले में इस योजना के तहत 10 सालों के लिए ट्रायल रन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी मिली है। इस पूरे प्रोजेक्ट की कीमत 1275.30 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर है।

पिछले 6 महीने में दिया शानदार रिटर्न
दिलीप बिल्डकॉन के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। बता दें कि 6 मार्च 2023 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 199 रुपए के भाव था। जो वर्तमान में बढ़कर 320 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 62.55 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 साल में इस शेयर ने 34.59% का रिटर्न दिया है। YTD पर इस साल यह शेयर अबतक 47.10% तक चढ़ चुका है।

image 13 | Sach Bedhadak

जून माह तिमाही नतीजे
अप्रैल से जून 2023 की तिमाही के दौरान दिलीप बिल्डकॉम लिमिटेड की तिमाही का रेवन्यू 2944.30 करोड़ रुपए रहा है। वहीं कंपनी का प्रॉफिट पहली तिमाही में 12.7 करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 53.90 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड का ऑपरेटिंग मुनाफा 393.60 करोड़ रुपए का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *