Ration Card में बच्चे का नाम नहीं होन पर होगी बड़ी दिक्कत, ऐसे चुटकी में जुड़वाएं नाम

ration card में जुड़वाना है बच्चे या किसी अन्य सदस्य का नाम तो इस फॉर्मूले से तुरंत ऑनलाइन ऐसे जुड़वाए नाम।

Ration Card | Sach Bedhadak

NFSA के तहत Ration Card में जितने सदस्यों के नाम होते हैं उसी हिसाब से राशन समेत जरूरी चीजें मिलती हैं। ऐसे में अगर आपके राशन कार्ड में परिवार के किसी बच्चे या किसी अन्य सदस्य का नाम नहीं जुड़ा है तो उसे तुरंत जुड़वा लें, वरना भविष्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। राशन कार्ड में ऑफ लाइन नाम जुड़वाने में काफी समय लग जाता है। इसलिए इस खबर में जान लीजिए ऑनलाइन कैसे राशन कार्ड में नाम जुड़वाया जा सकता है वो बिना किसी परेशानी के।

यह खबर भी पढ़ें:-ठग Aadhaar card नंबर से खाली कर सकते हैं आपका बैंक अकाउंट, ऑनलाइन कर लें ये काम

ration card में ऑनलाइन नाम जुड़वाने का आसान तरीका

1-सबसे पहले राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2-पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाकर लॉग-इन कर लें।
3-नए सदस्य का नाम जुड़वाने का विकल्प चुने और उस पर क्लिक करें।
4-अब एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा इसमें पूछी गई डिल्टस सावधानीपूर्वक भर लें।
5-अब आपको पूछे गए डॉक्यूमेंट्स अटैच करने होंगे।
6-फॉर्म पूरा होने के बाद सबमिट करने से पहले बारीकी से चेक कर लें।
7-इसके बाद आपको एक कोड मिल जाएगा, जिससे आप अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं।
8-इस प्रोसेस को पूरा होने ने में करीब एक महीने का समय लगेगा और डाक के द्वारा राशन कार्ड दिए गए एड्रेस पर पहुंच जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें:-PM Kisan की 13वीं किश्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, किसानों के खातों सीधे आएंगे पैसे

जरूरी दस्तावेज

यदि आप राशन कार्ड में किसी नए वक्ति का नाम जुड़वाना चाहते हैं तो आपके पास ये दस्तावेज होने जरूरी हैं।

-नवजात शिशु का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज
-ओरिजनल राशन कार्ड
-बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र
-माता-पिता का आईडी प्रूफ

यह खबर भी पढ़ें:-अगर खो गया आपका Pan Card तो ऐसे करें डुप्लीकेट या ई-पैन कार्ड के लिए अप्लाई

परिवार में नई बहू का नाम जुड़वाने हेतु दस्तावेज

-शादी का प्रमाण पत्र (मैरिज सर्टिफिकेट )
-पति का मूल राशन कार्ड
-माता-पिता के राशन कार्ड से नाम कटवाने पर मिलने वाली NOC
-आवेदक का आधार कार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *