राजस्थान के इन शहरों में बह रही जहरीली हवा, प्रदेश में कल से बदलेगा मौसम, दो दिन में बारिश के आसार

जयपुर। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के साथ राजस्थान में प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण के बीच राहत भरी खबर…

Rajasthan Weather Update news | Sach Bedhadak

जयपुर। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के साथ राजस्थान में प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण के बीच राहत भरी खबर सामने आई है। राजस्थान में मौसम में परिवर्तन के आसार नजर आ रहे है। प्रदेश में बारिश की संभावना भी बनी हुई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने के कारण 9 और 10 नवंबर को कुछ इलाकों में बारिश होती हुई नजर आएगी। इसी के साथ तापमान में उतार चढ़ाव की स्तिथि भी बनी रहेगी।

प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने और हवा में बदलाव के कारण अगले 3-4 दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना बनी हुई है। राजस्थान में बीती रात मौसम साफ रहने से तापमान में मामूली गिरावट हुई। सभी शहरों में बीती रात न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज हुआ। हालांकि, हवा की स्पीड कम रहने से शहरों में प्रदूषण का स्तर अब भी खराब है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के हिसाब से प्रदेश के 6 शहर रेड जोन में है। इसमें एनसीआर एरिया भिवाड़ी के अलावा गंगानगर, हनुमानगढ़ भी शामिल है।

सुबह-शाम मौसम में हो रहा बदलाव…

राजस्थान में मौसम में उतार चढ़ाव बना हुआ है। सुबह बादलों के साए के बीच हल्की ठंड महसूस हो रही है। इसके बाद जैसे जैसे सूरज निकलना शुरू होता है वैसे ही बादलों का छटना शुरू हो जाता है, जिससे मौसम साफ हो जाता है। इसके असर से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाती है। शाम को सूरज डूबने के साथ ही प्रदेश में वापस हल्की ठंड की आहट शुरू हो जाती है। माना जा रहा है कि दिवाली के आसपास ठंडक में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। फिलहाल मौसम में 9 नवंबर के बाद से बदलाव होने की संभावना जताई गई है।

वहीं प्रदेश के कई शहरों में बिगड़ते पॉल्यूशन के चलते हनुमानगढ़ में मंगलवार को एक्यूआई लेवल 351 दर्ज हुआ, जबकि बीते दिन ये 412 पर पहुंच गया था। वहीं एनसीआर एरिया भिवाड़ी में एक्यूआई 383 पर दर्ज किया गया। इन शहरों के अलावा दौसा 302, भरतपुर 307, धौलपुर 393 इंडेक्स के साथ रेड जोन में है।

इन शहरों में भी स्थिति खराब…

प्रदेश के 6 शहरों के अलावा जयपुर, जोधपुर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं में एयर क्वालिटी खराब दर्ज की गई। मंगलार को चूरू में इंडेक्स 251, झुंझुनूं में 239, अलवर में 240, सीकर में 220 और कोटा में 214 लेवल पर रहा। जयपुर, जोधपुर शहर में भी मंगलवार को वहीं स्थिति बनी रही। यहां भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से 250 के बीच रहा। जबकि जोधपुर कलेक्ट्रेट पर एयर क्वालिटी का लेवल 245 दर्ज हुआ। इसके अलावा जयपुर के आदर्श नगर एरिया में 251, मानसरोवर में 207, रीको सीतापुरा में 256 और मुरलीपुरा में लेवल 248 दर्ज की गई।

एक्यूआई की जांच का तरीका..

रेंज क्वालिटीजोन
0-50अच्छी ग्रीन
51-100सामान्यलाइट ग्रीन
101-200मध्यमयलो
201-300खराबऑरेंज
301-400बहुत खराबरेड
401-500गंभीरडार्क रेड

इसलिए बिगड़ रहा मौसम…

विशेषज्ञों के मुताबिक तापमान गिरने और हवा कम रहने से तापमान बिगड़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान के अलावा जम्मू-कश्मीर एरिया में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय है। पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहोर के आसपास एक साइक्लोनिक सिस्टम भी बना है। इन सिस्टम की वजह से उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवा का फ्लो रुक गया है, जिसके कारण शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। राजस्थान के अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश के भी कई शहरों में प्रदूषण लेवल खतरनाक स्तर पर है।

अगले दो दिनों में बारिश के आसार…

वहीं राजस्थान में मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले दो दिन बारिश के आसार बने हुए है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 9 और 10 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने के आसार बने हुए है, जिसके चलते मौसम में परिवर्तन होगा और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। फिलहाल, राजस्थान में मौसम शुष्क बना हुआ है।

सोमवार की सुबह सीजन की सबसे ठंडी रही…

सोमवार को सीजन की सबसे ठंडी सुबह देखने को मिली। प्रादेश में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री कम दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। हवा में नमी का स्तर बढ़ता हुआ नजर आया। पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय हल्का कोहरा और धुंध रह सकती है। अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास ही दर्ज किया जा सकता है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान…

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
अजमेर33.218.3
भीलवाड़ा33.617
अलवर31.416.9
जयपुर32.320.7
पिलानी33.116.5
सीकर3319
कोटा35.319.9
उदयपुर32.616.8
धौलपुर32.517.2
डूंगरपुर34.117.8
करौली33.116
बाड़मेर35.519.1