आ गया Redmi का नया i5 लैपटॉप (8GB रैम+512GB SSD स्टोरेज), खरीदें मात्र 20390 रुपए में

यदि आप नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी आपके लिए बहुत ही बढ़िया अवसर है। आप Redmi का बिल्कुल नया i5 लैपटॉप, जिसमें 8GB रैम और 512GB SSD हार्ड डिस्क है, को महज 20640 रुपए में ही खरीद सकते हैं।

Redmi Book Pro, Redmi Book Pro specifications, Redmi Book Pro price, Redmi Book Pro features, amazon offers on Redmi Book Pro,

यदि आप नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी आपके लिए बहुत ही बढ़िया अवसर है। आप Redmi का बिल्कुल नया i5 लैपटॉप, जिसमें 8GB रैम और 512GB SSD हार्ड डिस्क है, को महज 20390 रुपए में ही खरीद सकते हैं।

क्या है Redmi Book Pro के स्पेसिफिकेशन्स

इस शानदार लैपटॉप में 11th जनरेशन वाला Intel Tiger Lake Core i5-11300H प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर की स्पीड 3.1 GHz से 4.4 GHz है, इसमें 512GB की SSD हार्ड ड्राइव दी गई है। यदि स्क्रीन की बात करें तो इस लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 1920×1080 है और इसका ऑस्पेक्ट रेशो 16:9 का है। लैपटॉप में 8GB (DDR4 3200 MHz) रैम के साथ 512GB SSD ड्राइव दी गई है।

यह भी पढ़ें: Old coin sell ऐसे सिक्के आपको घर बैठे बना देंगे करोड़पति, यहां जानें बेचने का सही तरीका

कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में 2 USB Type – A, 1 RJ-45 port , 1 HDMI port, 1 USB 2.0 Type A, 1 SD Card Reader स्लॉट और 1 हैडफोन स्लॉट दिया गया है। लैपटॉप में Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम तथा MS-Office भी साथ आता है। Redmi Book Pro के साथ एक पावर अडेप्टर, पावर कॉर्ड और यूजर मैनुअल भी मिलता है।

क्या है Redmi Book Pro की कीमत और ऑफर्स

इस शानदार लैपटॉप की कीमत Amazon पर 59,990 रुपए रखी गई है। इस कीमत पर 33 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इस लैपटॉप को मात्र 39,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। यदि आप अपने पुराने लैपटॉप को एक्सचेंज करना चाहते हैं तो उसके बदले में आप 18,100 रुपए तक की एक्सचेंज प्राइस भी पा सकते हैं, इस तरह आपको यह लैपटॉप मात्र 21,890 रुपए का पड़ेगा। अमेजन पर मिल रहे एक अन्य ऑफर के तहत कुछ चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट/ डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर आपको 10 फीसदी तक अतिरिक्त (अधिकतम 1500 रुपए तक की) छूट मिलती है और आपको यह लैपटॉप मात्र 20,390 रुपए में खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *