RU : कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, इस साल नहीं बढ़ेगी फीस, PHD एंट्रेस टेस्ट की राह भी खुली

कॉलेज स्टूंडेट्स के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान विश्वविद्यालय और उससे संबंधित कॉलेजों में इस साल फीस में बढ़ोतरी नहीं होगी।

Rajasthan University

Rajasthan University : जयपुर। कॉलेज स्टूंडेट्स के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान विश्वविद्यालय और उससे संबंधित कॉलेजों में इस साल फीस में बढ़ोतरी नहीं होगी। साथ ही स्टूडेंट्स के लिए PHD एंट्रेस टेस्ट की राह भी खुल गई है। राजस्थान विश्वविद्यालय में करीब एक साल बाद हुई जनरल सिडिंकेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। कुलपति राजीव जैन की अध्यक्षता में 6 घंटे चली मीटिंग में 44 एजेंडों पर चर्चा कर कई अहम फैसले लिए गए।

मीटिंग में इस साल छात्रों की फीस में होने वाली 10 फीसदी बढ़ोतरी नहीं करने का प्रस्ताव जारी किया गया। साथ ही यूजीसी रेगुलेशन 2018 पास किया गया। ऐसे में अब पीएचडी एंट्रेस टेस्ट की राह भी खुल गई है। मीटिंग में राजस्थान विश्वविद्यालय 2023-24 के लिए 431 करोड़ का बजट भी पास किया गया।

बैठक में यूजीसी रेगुलेशन-2018, छात्रों की फीस में बढ़ोतरी नहीं करने, वीसी सर्च कमेटी का गठन, दिव्यांग कर्मचारियों को वाहन भत्ता, 2004 से पहले नियुक्त कार्मिकों को आरजीएचएस सुविधा वैकल्पिक रखने आदि प्रस्ताव पास हुए। हालांकि, आईपीडी टावर के लिए 10 हजार 750 वर्गमीटर जमीन दिए जाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया।

विधायक अमीन कागजी ने कहा कि छात्रों पर अतिरिक्त भार ना पड़े, इसलिए मीटिंग में स्टूडेंट्स की फीस नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा फीस में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। बैठक में सिंडिकेट सदस्य विधायक अमीन कागजी, गोपाल मीणा, दिलीप सिंह, एस एस पलसानिया, शब्बीर खान, रामलखन मीणा, सदस्य निमाली सिंह, रजिस्ट्रार नीलिमा तक्षक सहित करीब सभी सदस्य मौजूद रहे।

6 घंटे चली मीटिंग में हुए कई अहम फैसले

-इस वर्ष 10 फीसदी फीस नहीं बढ़ाने का प्रस्ताव पास।
-यूजीसी रेगुलेशन 2018 पास किया गया।
-दिव्यांग कर्मचारियों को वाहन भत्ता का प्रस्ताव पास।
-2004 से पहले नियुक्त कार्मिकों को सुविधा वैकल्पिक रखने का प्रस्ताव पास।
-विवि के लिए 2023-24 के लिए 431 करोड़ का बजट पास किया गया।
-शोध छात्र प्रतिनिधि रामस्वरूप ओला का निर्वाचन सीज।
-आईपीडी टावर के लिए महाराजा कॉलेज की 10 हजार 750 वर्गमीटर जमीन दिए जाने का प्रस्ताव खारिज।
-5 रिसर्च एसोसिएट्स के मामले का भी प्रस्ताव भी किया गया खारिज।
-विश्वविद्यालय के भवनों का नामकरण महापुरुषों के नाम पर किया जाएगा।
-वीसी सर्च कमेटी का गठन किया गया। सर्च कमेटी में डॉ. लक्ष्मीनारायण हर्ष को सदस्य मनोनीत किया।

ये खबर भी पढ़ें:-ISRO इतिहास रचने को तैयार… जुलाई के दूसरे हफ्ते उड़ान भरेगा Chandrayaan-3, जानें-मून मिशन क्यों खास?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *