RPSC ने कृषि विभाग में निकाली कृषि अधिकारी की भर्ती, इस तारीख तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से कृषि विभाग में कृषि अधिकारी के 25 पदों पर भर्ती के लिए आप कल यानी 7 मार्च से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 5 अप्रैल 2024 रात 12 बजे तक किए जा सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Copy of ashok gehlot 53 | Sach Bedhadak

RPSC Agriculture Officer Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से कृषि विभाग में कृषि अधिकारी के 25 पदों पर भर्ती के लिए आप कल यानी 7 मार्च से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 5 अप्रैल 2024 रात 12 बजे तक किए जा सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे. शैक्षणिक योग्यता, श्रेणीवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। भर्ती परीक्षा की तारीख और स्थान के संबंध में उचित समय पर जानकारी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • आप आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • सिटीजन ऐप (जी2सी) में उपलब्ध भर्ती पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा।
  • ओटीआर करने के लिए उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, माध्यमिक/समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक आईडी प्रूफ का विवरण और दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है।
  • लॉग इन करने के बाद आप सिटीजन ऐप (जी2सी) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पर क्लिक करके अपने ओटीआर नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • एक बार ओटीआर पंजीकरण हो जाने के बाद, प्रोफ़ाइल में कोई संशोधन नहीं किया जा सकता है।