राजस्थान में इंद्रदेव मेहरबान, जालोर-सिरोही और पाली में रिकॉर्ड तोड़ बरसे मेघ, आज यहां होगी बारिश 

प्रदेश के दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्रों में इस वर्ष इंद्रदेव खूब मेहरबान हुए।

rain08 | Sach Bedhadak

Weather Update : जयपुर। प्रदेश के दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्रों में इस वर्ष इंद्रदेव खूब मेहरबान हुए। इसी वजह से 1 जून से 11 जुलाई तक सिरोही और पाली के कई इलाकों में जहां 40 इंच (1000 एमएम से अधिक) बारिश हुई, वहीं जालोर, उदयपुर और राजसमंद समेत 9 जिलों में इस दौरान 20 इंच (500 एमएम) से अधिक पानी बरसा। दूसरी तरफ जालोर जिले में सामान्य बारिश से 527 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई, गौरतलब है कि यहां पिछले 41 दिनों में 86.60 एमएम बारिश दर्ज की जानी थी, जो 543 एमएम दर्ज की गई। इसके अलावा पाली में सामान्य से 413 प्रतिशत अधिक बरसात हुई। 

इसके साथ ही सिरोही जिले में 356.2 प्रतिशत अधिक तो राजसमंद में 281 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। इधर जैसलमेर में सामान्य से भी 68.4 प्रतिशत कम बारिश हुई। गौरतलब है कि पिछले दिनों बिपरजॉय तूफान के चलते प्रदेश के कई जिलों में हुई भारी बरसात के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए थे। कई इलाके जलमग्न हो गए थे। इसके अलावा मानसून की एंट्री के साथ ही शुरू हुई बारिश के चलते रिकॉर्ड बारिश दर्ज की जा रही थी। वहीं, मौसम विभाग ने आज कोटा और बूंदी जिले के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है। 

50 से ज्यादा स्थानों पर हुई 20 इंच से अधिक बरसात 

प्रदेश के 9 जिलों में 41 दिन में 50 से अधिक ऐसे स्थान है, जहां 500 एमएम (20 इंच से अधिक) बारिश दर्ज की गई। इन जगहों में पाली जिले की 17 जगहों के अलावा सिरोही जिले की 14 जगह, जालौर, राजसमंद जिले की 6 जगह, अजमेर, टोंक, और उदयपुर जिले की दो जगह के अलावा सवाई माधोपुर जिले की एक जगह शामिल है।

इन स्थानों पर बरसा 40 इंच से ज्यादा पानी  

राज्य की दक्षिणी पश्चिमी इलाकों में बिपरजॉय तूफान के चलते कई स्थानों पर 40 से 50 इंच तक बारिश दर्ज की गई। 1 जून से 11 जुलाई तक सर्वाधिक बारिश सिरोही के माउंट आबू में 1252 एमएम (करीब 50 इंच) हुई। सिरोही के शिवगंज इलाके में ही 1199 एमएम (47 इंच से अधिक), पाली के खिवांडी बांकली में 1036 एमएम (40 इंच से अधिक) बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं प्रदेश के 5 जिलों की 7 जगहों पर पिछले दिनों 30 इंच से अधिक बारिश हुई। 

इन जगहों में सिरोही के केर में 968 एमएम (38 इंच से अधिक) के अलावा पाली के सुमेरपुर में 960 एमएम (37 इंच से अधिक), पाली के तखतगढ़ में 886 एमएम (34 एमएम से अधिक), जालौर में 856 एमएम (33 इंच से अधिक) और आहोर में 833 एमएम (32 इंच से अधिक), राजसमंद के गढ़बोर में 831 एमएम (32 इंच से अधिक), पाली के मुठाना में 821 एमएम (32 इंच) बारिश दर्ज की गई।

ये खबर भी पढ़ें:-प्रदेश में विशेष शिक्षा की आधी अधूरी उड़ान, संकट में 80 हजार से अधिक ‘होनहारों’ का भविष्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *