Rajasthan Weather Update : माउंट आबू के बाद फतेहपुर व हनुमानगढ़ रहा सबसे ठंडा, साल के अंत में फिर बदलेगा मौसम

प्रदेश में आगामी दिनों में सर्दी अपने पूरे रंग में होगी। माउंट आबू में लगातार गिरते पारे ने कड़ाके की ठंड का अहसास करा दिया।

cold | Sach Bedhadak

Rajasthan Weather Update : जयपुर। प्रदेश में आगामी दिनों में सर्दी अपने पूरे रंग में होगी। माउंट आबू में लगातार गिरते पारे ने कड़ाके की ठंड का अहसास करा दिया, वहीं सीकर का फतेहपुर और हनुमानगढ़ सबसे ठंडा रहा। फतेहपुर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.9, जबकि हनुमानगढ़ में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इधर, मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए कड़ाके की ठंड और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस राजस्थान में एक्टिव होगा, जिससे उत्तर-पश्चिम राजस्थान में मौसम बदल सकता है। इस सिस्टम के बाद क्रिसमस के मौके पर 26-27 दिसंबर से प्रदेश राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ने की उम्मीद है। उधर, प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में शनिवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दो दिन पहले यहां तापमान शून्य पर था, जिसके कारण यहां की वादियों में हल्की बर्फ की परत जमी हुई थी।

पारे में रहेगा उतार चढ़ाव का दौर

प्रदेश के विभिन्न शहरों में शनिवार को न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस तक का उतार-चढ़ाव देखा गया। पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर में न्यूनतम तापमान 10.6, जबकि बीकानेर, पाली में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सबसे कम सर्दी डूंगरपुर में रही, जहां का न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 23-24 दिसंबर को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में एक्टिव हो सकता है। इस सिस्टम के असर से राजस्थान में मौसम बदलेगा और कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। हालांकि इस सिस्टम के असर से कहां-कहां बारिश होगी, ये अगले 2-3 दिन बाद ही क्लियर हो पाएगा। उन्होंने कहा कि इस सिस्टम के जाने के बाद राजस्थान में तापमान गिरेगा और सर्दी तेज होने की उम्मीद है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 25.8 11.9
भीलवाड़ा 26.2 10.4
अलवर 25 7.5
जयपुर 25 11
पिलानी 25.9 8.5
सीकर 25.5 8.5
कोटा 25.4 12.1
चित्तौड़गढ़ 2410.1
उदयपुर 25.8 11.4
धौलपुर 25.1 9.8
बारां 25.7 9.2
डूंगरपुर 27.1 14.4
सिरोही 21.6 8.4

ये खबर भी पढ़ें:-PM मोदी की मैरिज इन इंडिया मुहिम का इफेक्ट…बिहारी बाबू आज जोधपुर में अमेरिकी मैम संग रचाएंगे शादी