Rajasthan Election 2023 : मतदाता सूची में नाम नहीं है तो जुड़वा लें, आज आखिरी मौका

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान और प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय तैयारियों में जुटा हुआ है।

image 2023 10 27T065355.048 | Sach Bedhadak

Rajasthan Election 2023 : जयपुर। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान और प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय तैयारियों में जुटा हुआ है। चार अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है, लेकिन फिर भी मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित रहे पात्र मतदाता शुक्रवार तक मतदाता सूची में शामिल हो सकते हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित पात्र मतदाता शुक्रवार तक वोटर हेल्पलाइन एप और भारतीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म 6 के तहत अपने आवेदन कर सकते हैं। शुक्रवार के बाद नए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रवासी भारतीय फॉर्म-6 (ए) के तहत आवेदन कर मतदाता सूची में शामिल हो सकते हैं। 

मतदाता आयोग की वेबसाइट से ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं। कॉमर्स कॉलेज में चौमूं, फुलेरा, चाकसू, किशनपोल, विद्याधर नगर, आमेर, विराटनगर, जमवारामगढ़, बस्सी और शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। राजस्थान कॉलेज में झोटवाड़ा, बगरू, दूदू, सांगानेर, आदर्श नगर, सिविल लाइंस, मालवीय नगर, हवामहल एवं कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम और मतदान सामग्री रखी जाएंगी। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक, अति. जिला कलक्टर (तृ.) अशोक शर्मा, अति. जिला कलक्टर (दक्षिण) अबू सूफियान अन्य प्रभारी अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सुरक्षा और मतदान संबंधी इंतजामों को लेकर निर्देश 

गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने मतदान दल रवानगी स्थल, संग्रहण स्थल और मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीकर रोड स्थित भवानी निके तन शिक्षण संस्थान, जामिया तुल हिदाया मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा और मतदान संबधित इंतजामों को लेकर प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने व्यवस्थाओ, इंतजामों एवं तैयारियों का जायजा लिया। मतदान दलों के रवानगी स्थलों का जायजा लेते हुए प्रभारी अधिकारियों से प्रवेश और प्रस्थान मार्गों को लेकर चर्चा की।

दो पारियों में रवाना होंगे 4681 मतदान दल 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भवानी निके तन परिसर से प्रथम पारी में सुबह 7 बजे प्रशिक्षण लेने के बाद चौमूं, फुलेरा, आमेर, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान दलों को रवाना किया जाएगा। वहीं, द्वितीय पारी में विद्याधर नगर, किशनपोल, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को सुबह 11 बजे से रवाना किया जाएगा। साथ ही जामिया तुल हिदाया यूनिवर्सिटी से प्रथम पारी में कोटपूतली, विराटनगर एवं शाहपुरा और द्वितीय पारी में जमवारामगढ़, बस्सी और हवामहल विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को रवाना किया जाएगा। 

ये खबर भी पढ़ें:-ED के एक्शन पर राजस्थान में बवाल, जानें कैसे काम करती है ईडी? किस के आदेश पर डालती है रेड?