Rajasthan: चुनावों से पहले बढ़ा कुनबा, भवानी सिंह कालवी और विश्वराज सिंह मेवाड़ ने थामा BJP का दामन

राजस्थान के दो बड़े परिवार से ताल्लुक रखने वाले चेहरों ने बीजेपी का दामन थामा है.

sach 1 2023 10 17T115539.066 | Sach Bedhadak

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले नेताओं के दल बदलने और जॉइनिंग का सिलसिला जारी है जहां मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय मुख्यालय में राजस्थान के दो बड़े परिवार से ताल्लुक रखने वाले चेहरों ने बीजेपी का दामन थामा है.

जानकारी के मुताबिक उदयपुर राज घराने के विश्वराज सिंह मेवाड़ और करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी के बेटे भवानी सिंह कालवी ने बीजेपी की सदस्यता ली है. राजस्थान के इन दोनों कद्दावर चेहरों को राजस्थान बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पार्टी जॉइनिंग करवाई.

इन दोनों नेताओं के बीजेपी का दामन थामने पर राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मैं महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह का बीजेपी में स्वागत करता हूं और दूसरे भवानी सिंह कालवी जो पोलों के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं इनका भी बीजेपी में अभिनन्दन करता हूं.

कौन है भवानी सिंह कालवी?

बता दें कि नागौर जिले के कालवी गांव के रहने वाले भवानी सिंह कालवी राजपूत समाज के वरिष्ठ नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री कल्याण सिंह कालवी के पोते हैं. वहीं भवानी सिंह के पिता स्वर्गीय लोकेन्द्र सिंह कालवी प्रदेश के जाने माने समाजसेवी और करणी सेना के संस्थापक रहे हैं.

इसके अलावा खुद भवानी सिंह अंतरराष्ट्रीय पोलो खिलाड़ी रहे हैं जिनका मेवाड़ और मारवाड़ दोनों से ही नाता रहा है. वहीं अब भवानी सिंह को नागौर में किसी सीट से बीजेपी चुनावी मैदान में उतार सकती है. बताया जा रहा है कि भवानी सिंह के जरिए बीजेपी की राजपूत वोटबैंक साधने की दिशा में एक और कोशिश की गई है.

वहीं बीजेपी जॉइनिंग के बाद भवानी सिंह कालवी ने कहा कि बीजेपी एक टीम के नाते मुझे जो बताएगी और एक टीम प्लेयर की तरह मैं काम करूंगा और गेम जीतने की कोशिश करेंगे. वहीं विश्व राज सिंह ने इस दौरान कहा कि मेरे पूर्वजों ने (महाराणा प्रताप) हमेशा सर्व समाज की भलाई के लिए सोचा है और इसी सोच के साथ मैं आज बीजेपी के साथ जुड़ा हूं.

कौन है विश्वराज सिंह मेवाड़?

विश्वराज सिंह पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ के बेटे और मेवाड़ राजघराने से आते हैं. महेंद्र सिंह मेवाड़ मेवाड़ के महाराणा भगवत सिंह के सबसे बड़े बेटे हैं. वहीं महेंद्र और उनके भाई अरविंद दोनों मेवाड़ सदन के 76वें संरक्षक होने का दावा करते आए हैं.

महेंद्र सिंह की शादी टेहरी गढ़वाल की राजकुमारी निरुपमा कुमारी से हुई जिनसे उन्हें एक बेटा है, उदयपुर-मेवाड़ के महाराजकुमार विश्वराज सिंह, एक बेटी कंवरानी त्रिविक्रम कुमारी जामवाल हैं.