अब राजस्थान उगलेगा सोना…ई-ऑक्शन की राह खुली, 223.63 टन सोना मिलने की संभावना  

एसीएस माइंस पेट्रोलियम एवं उद्योग वीनू गुप्ता ने बताया कि हाई कोर्ट में राज्य सरकार द्वारा प्रभावी तरीके से राज्य का पक्ष रखने का परिणाम रहा कि प्रतिपक्षी का आवेदन खारिज हो गया। 

gold in rajasthan | Sach Bedhadak

जयपुर। राज्य में सोने की खान के ऑक्शन होने की राह खुल गई है। बांसवाड़ा के भूखिया जगपुरा क्षेत्र में स्वर्ण के विपुल भंडार मिलने के साथ ही इस माइंस का ऑक्शन न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने के कारण नहीं हो पा रहा था। 

एसीएस माइंस पेट्रोलियम एवं उद्योग वीनू गुप्ता ने बताया कि हाई कोर्ट में राज्य सरकार द्वारा प्रभावी तरीके से राज्य का पक्ष रखने का परिणाम रहा कि प्रतिपक्षी का आवेदन खारिज हो गया। 

अब राज्य की पहली स्वर्ण खान की नीलामी हो सकेगी। खान, पेट्रोलियम व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत के निर्देश से खनिज ब्लॉक्स की ई-नीलामी पर जोर दिया गया है। 

अब सोने की खान की नीलामी के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। यहां अनुमानित स्वर्ण, तांबा और कोबाल्ट व निकल के डिपोजिट हैं। यहां 1,34,178 करोड़ रुपए के स्वर्ण भंडार और 7,720 करोड़ के तांबे के भंडार संभावित हैं। 

223.63 टन सोना मिलने की संभावना 

निदेशक माइंस संदेश नायक ने बताया कि इस क्षेत्र में एक्सप्लोरेशन के दौरान 15 ब्लॉक्स में 171 बोर होल्स में 46,037.17 मीटर ड्रिलिंग करने पर स्वर्ण भंडार पाए गए। 14 ब्लॉक्स में 1.945 ग्राम/टन के लगभग 114.76 मिलियन टन सोने के भंडार का आकलन किया गया है। इस क्षेत्र मं 223.63 टन स्वर्ण धातु मिलने की संभावना हैं।

ये खबर भी पढ़ें:-उपराष्ट्रपति के राजस्थान दौरे पर ऐतराज क्यों? राठौड़ ने पूछा-क्या कोई वीजा सिस्टम ला रही है सरकार