‘मैं और मेरा छोड़ हम और हमारा ध्येय पर करें काम’, नड्डा की राजस्थान BJP नेताओं को दो टूक

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि “मैं और मेरा छोड़कर हम और हमारा’ के ध्येय के साथ काम करना शुरू कर दें।

sb 1 2023 07 17T100443.008 | Sach Bedhadak

Nahi Sahega Rajasthan : जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि “मैं और मेरा छोड़कर हम और हमारा’ के ध्येय के साथ काम करना शुरू कर दें। एकजुट रहकर आगामी चुनावों में जीत दर्ज करने का मंत्र देते हुए नड्डा ने कहा कि मतभेदों को भुलाकर सभी को साथ आना होगा। बैठक में नेताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि संगठन में काम करने के इच्छुक नेता संगठन पर ही फोकस करें।

जिन्हें चुनाव लड़ना है वे चुनाव पर फोकस करें। बीलवा में जनसभा में नड्डा ने कहा कि राजस्थान में वृद्धा पेंशन में लगभग 400 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में 511 मामले दर्ज हुए हैं, लेकिन उनका कोई नतीजा नहीं निकला है। 

गहलोत परिवार के लोग हजारों करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट ले रहे हैं। गहलोत सरकार में परिवार का पोषण चल रहा है। भरतपुर रहने वाले गहलोत सरकार के मंत्री के पतिदेव पर रेप और मर्डर का केस दर्ज हुआ है और गहलोत सरकार उसे बचाने में जुटी है। यह अत्याचार, उत्पीड़न है या नहीं है?भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर अगले साल तक बन जाएगा, जो सदियों से हर भारतवासी का सपना था। विश्वनाथ धाम, केदरानाथ धाम, महाकाल धाम, सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ है।

भ्रष्टाचार में पकड़े जा रहे कांग्रेसी: जोशी

सीपी जोशी ने कहा राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर है। कांग्रेस के पूर्व राज्यमंत्री गोपाल के सावत को एसीबी ने 18 लाख रुपए लेते हुए पकड़ा है, इससे पहले बाबूलाल कटारा जो आरपीएससी के मेंबर बने, उनकी गिरफ्तारी के समय वह कह चुके हैं कि उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपए इस पद के लिए दिए थे। जोशी बोले सुरेश ढाका के लिए सलमान खुर्शीद जैसा वकील आ सकता है तो अच्छा होता जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए अच्छा वकील खड़ा करते।  

सरकार के काम के दो महीने बचे: राठौड़

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान अब जुल्म नहीं सहेगा, प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की झूठी घोषणाओं, वादा खिलाफी, भ्रष्टाचार महिला और दलित उत्पीड़न से पूरी तरह त्रस्त है। गहलोत सरकार के काम के महज दो महिने बचे हैं, आगामी दो महीने बाद आचार संहिता लग जाएगी। गहलोत सरकार के कार्यकाल में प्रदेश शर्मशार हुआ है, पन्नाधाय और पदमिनी का इतिहास शर्म से झुक गया।

अपने विधायक की नहीं सुन रही सरकार: राजे 

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक विधानसभा में इसलिए नहीं आ रहे क्योंकि उनकी कोई सुन ही नहीं रहा। उन्होंने कहा कि जिस सरकार में सत्ता पक्ष के विधायक की ही सुनवाई न हो, उसमें आम जन की कौन सुनेगा? उन्होंने कहा कि अब गहलोत सरकार की विदाई तय है। साढ़े 4 साल तक भ्रष्टाचार कर जो सरकार जनता को लूट रही थी, वह अब हार के भय से अंतिम समय में राहत देने का अभिनय कर रही है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री घूस लेते हुए गिरफ्तार हो रहे हैं। पूरे देश में कहीं सबसे अधिक भ्रष्टाचार है, तो वह राजस्थान में है। कानून व्यवस्था में भी इस सरकार ने सारे रेकॉर्ड तौड़ दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें:-‘नहीं सहेगा राजस्थान’ से BJP ने किया परिवर्तन का शंखनाद, जेपी नड्डा ने बताया UPA का मतलब 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *