विपक्ष पर फिर गहलोत का ‘वार’, बोले-ये हमारी योजनाएं बंद करते हैं, हम ऐसे नहीं…उज्जवला योजना के लाभार्थियों के खाते में कल आएगी सब्सिडी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाली दौरे के दूसरे दिन रविवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई के बाद 100 फीट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण किया।

CM Gehlot

पाली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाली दौरे के दूसरे दिन रविवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई के बाद 100 फीट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण किया। इस दौरान सीएम गहलोत ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ये लोग सत्ता में आते ही हमारी योजनाओं को बंद कर देते है। साथ ही सीएम गहलोत ने पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रदेशभर में वृक्षारोपण का बड़ा अभियान चलाने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एक अप्रैल से 500 रुपए में सिलेंडर दिया जा रहा है। जिन लोगों ने भी अब तक सिलेंडर लिया है विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उनके खाते में राशि पहुंच जाएगी।

मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी वाले सरकार में आते ही रिफाइनरी बंद कर देते है, मेट्रो बंद कर देते है। बीजेपी हमारी अधिकांश योजनाओं को बंद कर देती है। लेकिन, हम ऐसा नहीं करते है, क्योंकि हमारी सोच अलग तरीके की है। उनकी योजना चाहे उज्जवला हो या ईआरसीपी हो। ये लोग ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर रहे है। लेकिन, हमारी सरकार ने घोषणा की थी कि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। जिसका लाभ एक अप्रैल से दिया जा रहा है। जबकि ये योजना की स्कीम मोदी सरकार की थी। इसे हमने बंद नहीं किया और इसे आगे बढ़ाने के साथ ही लोगों को राहत देने का काम किया है।

लाभार्थियों को कल से मिलेगी गैस सब्सिडी

उन्होंने कहा कि हमारे पास उज्जवला योजना के लाभार्थियों का डेटा नहीं है। जब मोदी सरकार ने मांगा तो उन्होंने ने भी सहयोग नहीं किया। लेकिन, हम उज्जवला योजना के लाभार्थियों का डेटा अपने स्तर पर एकत्रित कर रहे हैं, जिन्हें एक अप्रैल से लाभ दिया जाएगा। जिन लोगों ने भी अब तक सिलेंडर लिया है, उसका पैसा सोमवार को दोपहर 12 बजे तक लाभार्थियों के खाते में डाल दिया जाएगा। इस फैसले से प्रदूषण पर रोकथाम में काफी मदद मिलेगी।

पर्यावरण दिवस में प्रदेश में बड़ा वृक्षारोपण अभियान चलाने का ऐलान

सीएम गहलोत ने पर्यावरण दिवस के मौके पर राजस्थान में वृक्षारोपण का बड़ा अभियान चलाने का ऐलान किया। साथ ही प्रदेशवासियों से अपील की कि हर व्यक्ति अपने घर और बगीचों में अधिक से अधिक पौधे लगाए। सीएम गहलोत ने कहा सोमवार को विश्च पर्यावरण दिवस है। इस उपलक्ष में मैं प्रदेशवासियों से अपील करना चाहूंगा कि पर्यावरण के महत्व को हर परिवार समझे। पर्यावरण के कारण जो स्थिति बनती जा रही है, उससे आज पूरी दुनिया चिंतित है। प्रदूषण के कारण जो स्थित बन रही है, उसका सभी को अहसास होना चाहिए कि इसे कम करने के लिए हम क्या भूमिका अदा कर सकते है। हमें अपने घर और बगीचों में पौधरोपण करना चाहिए। ग्लोबल वार्मिंग के कारण मौसम परिवर्तन हो रहा है और बिना मौसम के ही अंधड़ और बारिश का आ रही है, ओले गिर रहे है। पर्यावरण प्रदूषण के कारण प्रकृति का मिजाज बदल रहा है, ये पूरी दुनिया के लिए काफी खतरनाक है।

100 फीट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को पाली के बांगड़ स्कूल के सामने स्थापित नए 100 फीट राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ पर ध्वजारोहण कर नवनिर्मित सर्कल का लोकार्पण किया। साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने पाली सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान सीएम गहलोत ने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।

ये खबर भी पढ़ें:-राजस्थान में अब जानलेवा हो रहा बदलता मौसम का मिजाज! आंधी-तूफान से 4 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *