‘राजस्थान में इस बार बदलेगा रिवाज’ सचिन पायलट बोले- फिसड्डी रहा इस बार बीजेपी का चुनाव प्रचार

टोंक से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने जयपुर में सुबह अपना वोट डालने के बाद दावा किया कि इस बार राजस्थान में रिवाज बदलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी के चुनाव प्रचार में कोई दम नहीं दिखा।

Sachin Pilot

Rajasthan Elections 2023 : जयपुर। राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 24.74 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित कई जनप्रतिनिधि दोपहर से पहले अपना-अपना वोट डाल चुके है। वहीं, सभी नेताओं ने प्रदेशवासियों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की है। टोंक से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने जयपुर में सुबह अपना वोट डालने के बाद दावा किया कि इस बार राजस्थान में रिवाज बदलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी के चुनाव प्रचार में कोई दम नहीं दिखा।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सचिन पायलट ने कहा कि इस बार स्थिति अलग है और राजस्थान में रिवाज बदलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि साल 2018 में हमारे पास चुनौतियां ज्यादा थी। केवल 21 सीट थी, लड़े और 5 गुना सीटें बढ़ीं। तब हम विपक्ष में थे, लेकिन हमने लोगों का विश्वास जीता। इस बार हम सरकार में है और हमने काम किया है। हमारे पास कहने को और दिखाने को बहुत कुछ है।

उन्होंने कहा कि देश में भी बदलाव हो रहा है। देश में 10 साल से बीजेपी की सरकार है और सबको पता है कि महंगाई के क्या हाल है। लोग ऊब जाते है और बदलाव चाहते है। पायलट ने कहा कि राजस्थान में जनता रिवाज बदलने जा रही है। 5-5 साल में सरकार बदलने की परंपरा को लोग बदलना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ रही। इस बार भाजपा के चुनाव प्रचार में दम नहीं था। कांग्रेस इस बार पिछली बार से ज्यादा बहुमत से सरकार बनाएगी।

ये खबर भी पढ़ें:-Rajasthan Election : ये है प्रदेश का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ, 118 वोटर्स ने पहली बार गांव में ही डाला वोट