बीसलपुर की पाइप लाइन फूटी, हजारों गैलन पानी व्यर्थ बहा, भिनाय व आस-पास के क्षेत्र में सप्लाई होगी प्रभावित

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले के भिनाय उपखंड में कुम्हारिया गांव के पास बीसलपुर पेयजल परियोजना की पाइप लाइन फूटने से पानी कई फीट ऊपर…

New Project 2023 04 24T181742.874 | Sach Bedhadak

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले के भिनाय उपखंड में कुम्हारिया गांव के पास बीसलपुर पेयजल परियोजना की पाइप लाइन फूटने से पानी कई फीट ऊपर तक तक फव्वारे के रूप में उठने लगा। जो कई घंटे तक जारी रहा। इससे हजारों गैलन पानी व्यर्थ बह गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार दोपहर में अचानक कुम्हारिया खेड़ा के पास से निकल रही बीसलपुर की पाइप लाइन तेज आवाज के साथ फट गई। इसके बाद यहां फव्वारा फूट पड़ा।

आस-पास के खेतों में भी पानी जमा हो गया। इसकी सूचना जलदाय विभाग को दी गई। उसके काफी समय बाद उन्होंने सप्लाई को बंद किया, तब पानी का फव्वारा बंद हुआ।

पाइप लाइन फूटने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी वहां एकत्रित हो गए। जलदाय विभाग की मानें तो भिनाय व आस-पास के क्षेत्र में सप्लाई प्रभावित होगी। अब क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरूस्त करने में विभाग के कर्मचारी जुटे हुए हैं।

(इनपुट-नवीन वैष्णव)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *