अजमेर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख 25 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को किया ट्रैप

अजमेर एसीबी की नागौर इकाई ने पटवारी को सोमवार को 2 लाख 25 हजार रूपए की राशि लेते धर दबोचा। भ्रष्ट पटवारी ने जमीन के…

image 2023 03 18T183054.469 | Sach Bedhadak

अजमेर एसीबी की नागौर इकाई ने पटवारी को सोमवार को 2 लाख 25 हजार रूपए की राशि लेते धर दबोचा। भ्रष्ट पटवारी ने जमीन के नामांतरण खोलने की एवज में रिश्वत ली थी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

जमीन का नामांतरण खोलने के एवज में मांगी थी घूस

अजमेर एसीबी के डीआईजी समीर कुमार सिंह ने बताया कि नागौर एसीबी को परिवादी ने शिकायत दी जिसमें बताया कि उसकी खरीदशुदा जमीन का नामांतरण खोलने की एवज में बड़ी खाटू का पटवारी ओमप्रकाश मेघवाल 2 लाख 25 हजार रूपए की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। जिस पर इंस्पेक्टर सुशीला बिश्नोई ने शिकायत का सत्यापन करवाया और परिवादी को रंग लगे नोट देकर भेजा गया।

आवास समेत कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन जारी

परिवादी ने जैसे ही आरोपी पटवारी ओमप्रकाश मेघवाल को रंग लगे नोट दिए और एसीबी की टीम को इशारा किया। इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने आरोपी ओमप्रकाश मेघवाल को दबोच लिया। आरोपी ओमप्रकाश मेघवाल के हाथ धुलवाकर पानी का नमूना भी बतौर सबूत लिया गया।

आरोपी ओमप्रकाश मेघवाल से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। आरोपी ओमप्रकाश मेघवाल के घर और उसकी सम्पत्ति को खंगाला जा रहा है। यदि आय से अधिक सम्पत्ति मिलती है तो उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

( रिपोर्ट- नवीन वैष्णव )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *