देश में कोरोना के एक्टिव केस 60 हजार पार, राजस्थान में भी तेज रफ्तार से पांव पसारने लगा कोरोना

भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,111 के नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव मरीजों संख्‍या 60 पार पहुंच गई।

corona new varient

Corona In India : नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,111 के नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव मरीजों संख्‍या 60 पार पहुंच गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 24 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इधर, राजस्थान में भी कोरोना से 16 दिनों में 22 लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। राजस्थान में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2340 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आकंड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 9,111 नए मामले सामने आए हैं। अब देश में कोरोना के 60,313 केस एक्टिव है। पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जिनमें से सबसे ज्यादा गुजरात में 6 लोगों की मौत हुई है। वहीं, उत्तर प्रदेश में चार, दिल्ली और राजस्थान में तीन-तीन, महाराष्ट्र में दो और बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरला व तमिलनाडु में एक-एक मौत हुई है।

दैनिक पॉजिटिविटी रेट 8.40 फीसदी

ताजा आकंड़ों के मुताबिक कोरोना की दैनिक पॉजिटिविटी रेट 8.40 फीसदी है। जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 4.94 प्रतिशत तक पहुंच गई है। भारत का सक्रिय केस लोड वर्तमान में 60,313 है और ठीक होने की दर 98.68 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में 6,313 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,35,772 तक पहुंच गई। 24 घंटों में कोरोना की 198 डोज दी गई और 1,08,436 टेस्ट किए गए।

राजस्थान में 422 नए केस आए सामने

राजस्थान में कोरोना तेज रफ्तार से पांव पसारने लगा है। रविवार को प्रदेश में 422 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। बीकानेर, नागौर, पाली में एक-एक संक्रमित सहित कुल 3 ने दम तोड़ा हैं। सबसे ज्यादा केस एक बार फिर राजधानी जयपुर में 104 दर्ज किए गए है। राजस्थान में कुल एक्टिव केस 2340 हो चुके हैं। अप्रैल महीने में कोरोना संक्रमित 22 लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई है। वहीं, लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ाई गई है।

ये खबर भी पढ़ें:-प्राईवेट बस पलटने से बीएड की छात्रा सहित दो की मौत, 29 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *