वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा : पहली पारी में 70 प्रतिशत से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, बांसवाड़ा रहा अव्वल

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। परीक्षा की पहली पारी में कुल 70 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें से सबसे अधिक…

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा : पहली पारी में बांसवाड़ा रहा अव्वल, 90 प्रतिशत से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। परीक्षा की पहली पारी में कुल 70 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें से सबसे अधिक बांसवाड़ा में अभ्यर्थियों की मौजूदगी रही। यहां पर पहली पारी में 90 प्रतिशत से ज्यादा उपस्थिति दर्ज की गई। तो सबसे कम बीकानेर में 57 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

1 लाख 28 हजार 385 परीक्षार्थी रहे नदारद

RPSC के प्रबंधन आयोग ने जानकारी देते हुए एक लिस्ट साझा की है। जिसमें सभी जिलों में अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज है। बता दें कि पहली पारी के लिए कुल 4 लाख 31 हजार 460 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 3 लाख 3 हजार 75 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। वहीं 1 लाख 28 हजार 385 परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में अनुपस्थित रहे। इस तरह से कुल अभ्यर्थियों ने 70.24 प्रतिशत छात्र एग्जाम हॉल में मौजूद रहे।

image 2022 12 21T140020.809 | Sach Bedhadak

राजधानी में 66.18 रहा प्रतिशत

राजधानी की बात करें तो जयपुर में 51 हजार 145 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, यहां 26 हजार 132 छात्र अनुपस्थित रहे। इस हिसाब से छात्रों की उपस्थिति 66.18 प्रतिशत रही। अजमेर जिले में 19 हजार 614 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 10 हजार 317 छात्र अनुपस्थित रहे। यहां परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत 65.53 रहा। वहीं बांसवाड़ा के बाद प्रतापगढ़ जिले में सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। यहां पर परीक्षार्थियों का प्रतिशत 89.74 रहा। इसके बाद डूंगरपुर तीसरे नंबर पर रहा जहां 88.29 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

27 दिसंबर तक चलेगी परीक्षा

बता दें कि शिक्षक भर्ती परीक्षा 21 से 27 दिसंबर तक तीन ग्रुप्स में होगी। आज ग्रुप-ए में सामान्य ज्ञान, शिक्षा मनोविज्ञान और दोपहर को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हो रही है। इसके लिए 28 जिलों में 1366 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ग्रुप-ए में 4 लाख 31 हजार सबसे ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पंजीकृत है, क्योंकि सामाजिक विज्ञान विषय के लिए सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं, ग्रुप-बी में 3 लाख 93 हजार और ग्रुप सी में 3 लाख 74 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया है।

28 जिलों के 1366 केंद्रों पर हो रही है परीक्षा

परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए 2 जिलों को छोड़कर अपने गृह जिले में ही एग्जाम सेंटर दिया गया है। विभाग ने 28 जिलों में 1366 परिक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गृह जिलों में परीक्षा केंद्र मिलने से परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली है। परीक्षार्थी इस बार जिले की उथल पुथल से बच गए हैं। हर बार दूर सेंटर मिलने के कारण परीक्षार्थियों को लम्बा सफर तय करना पड़ता था और कई बार दुर्घटनाओं के भी शिकार हो जाते थे।

यह भी पढ़ें- जेईई मेन परीक्षा को स्थगित करने की मांग, सोशल मीडिया पर छात्रों ने चलाई मुहिम 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *