CM अशोक गहलोत ने Urban Employment Guarantee Scheme का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मनरेगा की तर्ज पर इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (Urban Employment Guarantee Scheme) की औपचारिक शुरुआत कर दी…

Urban Employment Guarantee Scheme

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मनरेगा की तर्ज पर इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (Urban Employment Guarantee Scheme) की औपचारिक शुरुआत कर दी है। आज अशोक गहलोत ने टनल चौराहा स्थित अंबेडकर भवन और खानिया की बावड़ी में इस योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर गहलोत ने प्रदेशभर की 200 से ज्यादा नगरीय निकायों में लगभग 2 लाख 25 हजार लोगों को जॉब कार्ड बांटे।

इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की। गहलोत ने इस कार्यक्रम का एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें वे 2 बालिकाओं से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। अशोक गहलोत (Ashok gehlot) ने लिखा कि, ये दोनों बेटियां कांग्रेस सरकार के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल की छात्राएं हैं। ये दोनों पहले प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थीं जिसकी फीस करीब 1 लाख रुपए थी।

लेकिन अब वे महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ती हैं। जहां ट्यूशन की फीस शून्य है। दोनों बढ़िया अंग्रेजी बोलती हैं। हमारी सरकार द्वारा शुरू किए गए महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल अच्छी और काम खर्च में शिक्षा दे रहा है और क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है।

बता दें कि इस शहरी रोजगार गारंटी योजना (Urban Employment Guarantee Scheme) में 18 में 60 साल के लोगों को काम दिया जाएगा। इसमें लोगों का पहले जन आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन हो रहा है। जिसके बाद उन्हें जॉब कार्ड दिए j रहे हैं। सरकार ने इस योजना के लिए इस साल का बजट 800 करोड़ रुपए का रखा है।

यह भी पढ़ें- जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में CM Ashok Gehlot ने कहा- ERCP को जल्द मिले राष्ट्रीय प्रोजेक्ट का दर्जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *