जोधपुर के 135 साल पुराने रेलवे स्टेशन का पौने पांच सौ करोड़ में होगा कायाकल्प

बढ़ते यात्री भार को देखते हुए रेलवे करीब 474 करोड़ रुपए की लागत से 135 साल पुराने जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन की मौजूदा इमारत की…

जोधपुर के 135 साल पुराने रेलवे स्टेशन का पौने पांच सौ करोड़ में होगा कायाकल

बढ़ते यात्री भार को देखते हुए रेलवे करीब 474 करोड़ रुपए की लागत से 135 साल पुराने जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन की मौजूदा इमारत की जगह भव्य और विशाल रेलवे स्टेशन बनाएगा। यात्रियों को यहां सिर्फ एयरपोर्ट जैसी फिलिंग ही नहीं, बल्कि यहां उन्हें अब अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिलने लगेंगी। सिटी रेलवे स्टेशन के विकास कार्य को मंजूरी मिल गई है। इसका टेंडर बेंगलुरु की मैसर्स ओजेएससी यूरो एशियन कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन एवं स्कीम (जेबी) विशाल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को दिया गया है।

प्रारम्भिक बजट 474 करोड़ 52 लाख रुपए हुआ निर्धारित

मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय के अनुसार इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण (ईपीसी) मोड पर जोधपुर रेलवे स्टेशन के लिए प्रारम्भिक बजट 474 करोड़ 52 लाख रुपए निर्धारित किया गया है। टेंडर प्रक्रिया की औपचारिकता पूरी होते ही 135 साल पुराने स्टेशन की तस्वीर बदलने का काम शुरू हो जाएगा। यह कार्य तीन साल में पूरा किया जाएगा। मण्डल रेल प्रबंधक पाण्डेय ने बताया कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की मंशा के अनुरूप रेलवे ने रेल भूमि विकास प्राधिकरण के माध्यम से सिटी रेलवे स्टेशन की तस्वीर के बदलने के लिए करीब 500 करोड़ रुपए का खर्चा बताया है, जिसे हरी झण्डी मिल गई है और सब कुछ ठीक रहा तो इसी साल में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

मुख्य इमारत होगी पांच मंजिला

मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने बताया कि रेलवे स्टेशन की नई इमारत में ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिला होंगी। इसमें प्रमुख कार्यालय, बुकिंग विंडो, आरक्षण कार्यालय, वीआईपी, लाॅउन्ज, स्शटे न मास्टर कार्यालय, आरपीएफ, जीआरपी कार्यालय व अन्य कार्यालय ग्राउंड फ्लोर पर तथा अन्य मंजिलों पर एसी/नाॅन एसी रिटायरिंग रूम्स, पेड वेटिंग रूम, खान-पान की स्टाल्स व स्थानीय उत्पादों की स्टाल्स लगाना प्रस्तावित है। इसी प्रकार रेलवे स्शटे न का द्वितीय प्रवेश द्वार ग्राउंड फ्लोर के अलावा तीन मंजिला होगा, जहां यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

एयर कॉनकोर्स बनेगा

रेलवे स्टेशन पर एयर कॉनकोर्स विकसित किया जाएगा, जो रेलवे स्टेशन पर स्थित सभी प्लेटफाॅर्म्स से कनेक्ट रहेगा। यहां पर यात्री खड़े रह सकेंगे और ट्रेन आने के बाद प्लेटफॉर्म पर जा सकें गे।

रोज आते हैं 42 हजार यात्री

जोधपुर रेलवे स्शटेन पर 42 हजार यात्री प्रतिदिन आते हैं। करबी 63 जोड़ी प्रमुख ट्रेनें यहां से होकर गुजरती हैं। इनमें हावड़ा, पूरी, जम्मू तवी, सिकंदराबाद, बैंगलोर आदि शामिल हैं। आगामी 40 वर्षों में बढ़ने वाले संभावित यात्रीभार को ध्यान में रखकर ही स्टेशन का विकास किया जा रहा है। भारतीय रेलवे के शीर्ष 100 बुकिंग स्टेशनों में जोधपुर रेलवे स्टेशन शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *