T-20 World Cup 2024 : 9 जून को होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, ICC ने जारी किया शेड्यूल

T-20 World Cup 2024 : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट 1 से 29…

virat Kohli 01 68 | Sach Bedhadak

T-20 World Cup 2024 : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट 1 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका के 9 शहरों में खेला जायेगा। भारत-पाकिस्तान दोनों टीमों एक ही ग्रुप में हैं, दोनों के बीच यह हाईबोल्टेज मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जायेगा। वहीं फाइनल मैच 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस शहर में होगा। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें शामिल की गई हैं। इंग्लैंड डिफेंडिंग चैंपियन है, जबकि भारन ने 2007 में पहले ही टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

यह खबर भी पढ़ें:– क्या Rishabh Pant की कभी नहीं हो पायेगी टीम इंडिया में वापसी? यह तूफानी बल्लेबाज बना बड़ी मुसीबत

9 जून को खेला जायेगा भारत-पाकिस्तान का ओपनिंग मैच
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को महामुकाबला खेला जायेगा। हालांकि टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच कनाडा और होम टीम अमेरिका के बीच खेला जायेगा। यह मैच डालास में ही होगा। क्रिकेट इतिहास का पहला मैच भी अमेरिका और कनाडा के बीच ही 1844 में खेला गया था।

वेस्टइंडीज अपना पहला मैच 2 जून को पापुआ न्यू गिनी गयाना में खेलगा। यह इवेंट में 20 टीमों के बीच 29 दिन तक कुल 55 मैच खेले जायेगे, जो टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार ही होगा। 26 जून को गयाना में पहला सेमीफाइनल और 27 जून को त्रिनिदाद में दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा। 29 जून को बारबाडोस में फाइनल मैच खेला जाएगा।

virat 02 1 | Sach Bedhadak

भारतीय टीम का शेड्यूल
5 जून 2024 : भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून 2024 : भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून 2024 : भारत बनाम अमेरिका, न्यूयॉर्क
15 जून 2024 : भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप

ग्रुप ए : भारत , पाकिस्तान , आयरलैंड , कनाडा , अमेरिका
ग्रुप बी : इंग्लैंड , ऑस्ट्रेलिया , नामीबिया , स्कॉटलैंड , ओमान
ग्रुप सी : न्यूजीलैंड , वेस्टइंडीज , अफगानिस्तान , युगांडा , पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी : दक्षिण अफ्रीका , श्रीलंका , बांग्लादेश , नीदरलैंड , नेपाल