IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 270 रनों का टारगेट, हार्दिक-कुलदीप ने की कमाल की गेंदबाजी

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच…

image 2023 03 22T175335.654 | Sach Bedhadak

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीन 49 ओवर में 269 रन पर सिमट गई है। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श (47) ने बनाए है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (38), ट्रेविस हेड (33), मार्नस लाबुशेन (28), शॉन एबॉट (26), मार्कस स्टोयनिस (25) रनों का योगदान दिया है।

यह खबर भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या या रोहित शर्मा, कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान?, सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

image 2023 03 22T174903.552 | Sach Bedhadak

हेड-मार्श की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई मजबूत शुरुआत

ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में मजबूत शुरूआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच 65 गेंद पर 68 रन की ओपनिंग पार्टरशिप हुई। हेड 33 रन और मिचेल मार्श 47 रन बनाकर ऑउट हुए।

image 2023 03 22T174952.746 | Sach Bedhadak

हार्दिक और कुलदीप ने चटके 3-3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया है। दोनों ही गेंदबाजों ने 3-3 विकेट चटकाए है। वहीं अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने भी 2-2 विकेट चटकाए है। बता दें कि 11वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने ट्रविस हेड को कुलदीप यादव के हाथों कैच करवाया। इसके बाद 13वें ओवर में स्टीव स्मिथ को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। इसके बाद 15वें ओवर में पांड्या ने तीसरी बॉल पर मिचेल मार्श को बोल्ड कर दिया। वहीं कुलदीप यादव ने डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी को सस्ते में आउट कर दिया।

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
​​​​
ऑस्ट्रेलियाई टीम : ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *