Rajasthan Election 2023: बीजेपी-कांग्रेस से 16 ऐसे प्रत्याशी हैं जो पहली बार राजनीतिक में रख रहे कदम

राजस्थान में विधानसभा चुनाव है। दोनों ही पार्टियों ने इस बार नये चेहरों को मौका दिया है। राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस ने 10 ऐसे लोगों को मौका दिया है जो पहली बार चुनाव लड़ रहे है। इनमें से आठ उम्मीदवार कांग्रेस और 8 उम्मीदवार बीजेपी के है।

sb 2 2023 11 10T142531.440 | Sach Bedhadak

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव है। दोनों ही पार्टियों ने इस बार नये चेहरों को मौका दिया है। राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस ने 10 ऐसे लोगों को मौका दिया है जो पहली बार चुनाव लड़ रहे है। इनमें से आठ उम्मीदवार कांग्रेस और 8 उम्मीदवार बीजेपी के है। इससे पहले दोनों पार्टियों ने गहन मंथन के बाद प्रदेश में प्रदेश में 200 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे है। दोनो ही पार्टियों में कई उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कई जगहों पर भारी विरोध भी देखने को मिला है। जिसके बाद कई दावेदार निर्दलीय मैदान में उतर गए है। इस के साथ कई कई मजबूत उम्मीदवारों को कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही टिकट दिया है। देखिए वो 16 चेहरे जो पहली वार चुनावी मैदान में है।

बीजेपी ने इन चेहरों को दिया मौका

  • गोपाल शर्मा – सिविल लाइंस
  • उपेन यादव – शाहपुरा
  • बालमुकुंद आचार्य – हवामहल
  • रवि नैयर – आदर्श नगर
  • श्रवण चौधरी – फतेहपुर
  • बंसीलाल कटारा – डूंगरपुर
  • रामनिवास मीणा – टोडाभीम
  • चंद्रमोहन मीणा – बस्सी

कांग्रेस ने इनको दिया मौका

  • शिवप्रकाश गुर्जर – नसीराबाद
  • संजना जाटव – कठूमर
  • निरंजन आर्य – सोजत
  • पितराम काला – पिलानी
  • मोहनलाल कटारिया – बिलाड़ा
  • नरेंद्र कुमार रैगर – शाहपुरा (भीलवाड़ा)
  • घासीलाल चौधरी – मालपुरा
  • अंकुर मिगलानी – श्री गंगानगर