‘पीने के शौकीन ध्यान दें…’ राजस्थान में चुनाव के चलते 23 नवंबर से ठेके बंद, जानें कितने दिन नहीं मिलेगी शराब

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने इतने दिन सम्पूर्ण राज्य में ड्राई डे घोषित किया है.

sach 1 2023 10 17T165424.935 | Sach Bedhadak

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के घोषित कार्यक्रम के अनुसार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से सम्पूर्ण राज्य में ड्राई डे घोषित किया है। शराब एवं ऐसी प्रकृति के अन्य मादक पदार्थ के विक्रय एवं वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

23 से 25 नबंवर तक ड्राई डे घोषित

इस संबंध में वित्त (आबकारी) विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 23 नवम्बर , 2023 की शाम से 25 नवम्बर, 2023 को मतदान समाप्ति तक राज्य में ड्राई डे रहेगा। पुनर्मतदान की स्थिति में भी पुनर्मतदान की घोषणा से पुनर्मतदान की समाप्ति तक संबंधित मतदान केंद्रों के क्षेत्रों में पुनर्मतदान की तिथि को शराब एवं ऐसी प्रकृति के अन्य मादक पदार्थ के विक्रय एवं वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही मतगणना दिवस 3 दिसम्बर 2023 को भी सम्पूर्ण राज्य में ड्राई डे घोषित किया गया है।