Rajasthan Election 2023: जयपुर में स्क्रूटनी में 19 सीटों पर 254 उम्मीदवार बचे, 35 के नामांकन खारिज

विधानसभा चुनाव के लिए प्राप्त नामांकन की मंगलवार को जांच की गई। जयपुर जिले की 19 सीटों पर हुई जांच में 35 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिए गए। इसके बाद सभी 19 सीटों पर 254 उम्मीदवार बचे हैं।

sb 2 2023 11 07T191421.268 1 | Sach Bedhadak

Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए प्राप्त नामांकन की मंगलवार को जांच की गई। जयपुर जिले की 19 सीटों पर हुई जांच में 35 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिए गए। इसके बाद सभी 19 सीटों पर 254 उम्मीदवार बचे हैं। नामांकन वापस लेने के लिए 9 नवंबर तक का समय है।

30 प्रत्याशियों के आवेदन पत्र में खामियां

जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, 7 दिनों तक चली इस नामांकन प्रक्रिया में जयपुर में 289 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म भरे थे। इन आवेदन पत्रों की जांच के दौरान 35 प्रत्याशियों के आवेदन पत्र में खामियां पाई गईं। इसके बाद उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। सबसे ज्यादा आवेदन आदर्श नगर से खारिज हुए। यहां 9 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र गलत पाए गए हैं। आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, 9 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज होने के बाद अब 22 ही बचे हैं।

डॉ. प्रकाश केसवानी का नामांकन खारिज

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर और मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश केसवानी का नामांकन पत्र भी खारिज कर दिया गया है। डॉ. केसवानी एसएमएस अस्पताल में वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ हैं। उन्हें सरकार से एनओसी नहीं मिली थी और प्रस्तावक भी पूरे नहीं थे। इस कारण नामांकन खारिज कर दिया गया। केसवानी ने आदर्श नगर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया था।

5 विधानसभा में एक भी नामांकन नहीं हुआ खारिज

जयपुर में 5 ऐसी विधानसभाएं हैं, जहां एक भी प्रत्याशी का नामांकन पत्र खारिज नहीं हुआ है। इसमें झोटवाड़ा, बगरू, मालवीय नगर, दूदू और कोटपूतली शामिल हैं। इस तरह दूदू विधानसभा में अब प्रत्याशियों की न्यूनतम संख्या 4 है।

पिछले चुनाव में 347 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे

2018 के चुनाव में जयपुर जिले की 19 सीटों पर 347 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। इसमें सबसे ज्यादा 46 उम्मीदवार किशनपोल विधानसभा में थे, जबकि सबसे कम 6 उम्मीदवार चाकसू सीट से चुनाव लड़े थे।

विधानसभा सीटनामांकन प्राप्तखारिज उम्मीदवारशेष चुनाव लड़ने योग्य उम्मीदवार
हवामहल19118
सिविल लाइन18117
झोटवाड़ा20020
बगरू 12 0 12
विद्याधर नगर 19 5 14
किशनपोल 17 2 15
मालवीय नगर 12 0 12
आदर्श नगर 31 9 22
विराटनगर 15 1 14
शाहपुरा 13 2 11
फुलेरा 9 1 8
आमेर 19 2 17
दूदू 4 0 4
चाकसू 6 1 5
बस्सी 17 1 16
सांगानेर 26 6 20
चौमूं 11 1 10
जमवारामगढ़ 10 2 8
कोटपूतली 11 0 11