Breaking : पंजाब की जनता को मिलेगी फ्री बिजली, भगवंत मान सरकार ने लिया फैसला

पंजाब के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में राज्य की जनता को दिल्ली की तर्ज पर फ्री बिजली देने की…

8c347200 7848 11ec 8d96 73532ee3fb0e 1642502144857 | Sach Bedhadak

पंजाब के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में राज्य की जनता को दिल्ली की तर्ज पर फ्री बिजली देने की बात कही थी। अब आप सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने इस पर मुहर भी लगा दी है। उन्होंने आज अपनी कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया। जिसमें तय किया गया कि पंजाब की जनता को हर बिल पर 600 यूनिट फ्री दी जाएगी।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज हुई कैबिनेट मीटिंग में बिजली फ्री करने का फैसला लिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पंजाब की जनता को हमने एक बड़ी गारंटी दी थी कि सरकार बनते  ही हम 300 यूनिट बिजली फ्री में देंगे। सरकार के इस फैसले पर अब मुहर लग गई है। अब हर बिल पर 600 यूनिट बिजली माफ होगी। हम पंजाब की जनता से किया हर वादा निभाएंगे। हम जो कहते हैं वो करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *