एनसीईआरटी ने 347 नॉन एकेडेमिक पदों पर निकाली भर्तियां, 6 मई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद में नौकरी पाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। हाल ही…

NCERT recruits 347 non-academic posts, can apply online till May 6

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद में नौकरी पाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। हाल ही में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने 347 नॉनएकेडेमिक पदों पर भर्ती के लिए नया विज्ञापन जारी किया है। परिषद द्वारा 22 अप्रैल 2023 को समाचार पत्रों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। 

इसके अनुसार पे- मैट्रिक्स लेवल 2 से 5 के अंतर्गत 215 पदों, लेवल 6 से 8 के अंतर्गत 99 पदों और लेवल 10 से 12 के अंतर्गत 24 पदों समेत कुल 347 गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्तियां की जाएंगी। यह भर्ती एनसीईआरटी के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय के साथसाथ विभिन्न संस्थानों और क्षेत्रीय केंद्रों के लिए एक साथ की जा रही है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू होगी।

29 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन 

एनसीईआरटी द्वारा विज्ञापित 347 नॉन-एकेडेमिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, ncert.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू होगी। साथ ही उम्मीदवार 6 मई 2023 तक अपनी एप्लीकेशन सब्मिट कर सकेंगे। पोर्टल पर आवेदन लिंक 29 अप्रैल को एक्टिव किया जाएगा, जहां भर्ती की विस्तृत अधिसूचना भी जारी की जाएगी।

पूर्व में निकाली गई भर्तियां निरस्त 

दूसरी तरफ एनसीईआरटी ने नॉन-एकेडेमिक कैटेगरी में 20 जनवरी 2018 से लेकर 6 अगस्त 2022 के बीच विज्ञापित 8 भर्ती प्रक्रियाओं को निरस्त कर दिया है। एनसीईआरटी के अवर सचिव-गैर शैक्षणिक की तरफ से जारी विज्ञापन के मुताबिक इस अवधि के दौरान विज्ञापित एलडीसी, जूनियर एचटी आदि पदों की भर्ती की अधिसूचनाओं को रद्द कर दिया गया है। इन विज्ञापनों के सापेक्ष जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनके द्वारा जमा कराए गए शुल्क को वापस कर दिया जाएगा। साथ ही विभिन्न नॉन-एकेडेमिक पदों के लिए भर्ती हाल ही जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार की जाएगी।

(Also Read- Rajasthan Nagar Palika Recruitment: तीस हजार पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *