IRDAI ने 45 पदों पर निकाली भर्ती, 10 मई आवेदन की आखिरी तारीख, ये उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई  

IRDAI में बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकली है। बता दें कि IRDAI ने असिस्टेंट मैनेजर के कुल 45 पदों पर…

IRDAI recruits 45 posts, May 10 is the last date for application, these candidates can apply

IRDAI में बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकली है। बता दें कि IRDAI ने असिस्टेंट मैनेजर के कुल 45 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आईआरडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि उम्मीदवार 10 मई 2023 तक ही आवेदन कर सकते हैं। 

बात करें ​IRDAI की तो इसका पूरा नाम भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण है। इस भर्ती के लिए प्राधिकरण की ओर से अधिसूचना जारी की गई थी। इसके मुताबिक संस्थान को 45 खाली पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए 11 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं इसमें नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। 

भर्ती से जुड़ी खास तिथि 

आवेदन शुरू होने की तिथि- 11 अप्रैल 2023

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि- 10 मई 2023

आयु सीमा 

​IRDAI में असिस्टेंट मैनेजर के 45 खाली पदों के लिए संस्थान ने उम्र सीमा तय की है। वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक 21 से 30 वर्ष तक के उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

आवेदन फीस 

इस भर्ती के लिए ​आवेदन फीस निर्धारित की गई है। इसमें आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के लिए 100 रुपये देने होंगे। वहीं बाकी सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 750 रुपये देने होंगे। वहीं बात करें आवेदन प्रक्रिया की तो उम्मीदवार को सबसे पहले ibps.in वेबसाइट पर जाना होगा। जहां होमपेज पर दिए गए IRDAI भर्ती 2023 बटन पर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद केंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।

(Also Read- TGC Recruitment 2023: आर्मी में 138 पदों के लिए निकली वैकेंसी, 17 मई आवेदन की अतिंम तिथि)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *