भारत का सबसे पुराना बैंक है पीएनबी, आजादी से पहले लाहौर में हुई इसकी स्थापना, जानिए पूरा इतिहास

अगर किसी को रूपया-पैसा इकट्ठा करना हो तो वह बैंक में जाता है। दरअसल बैंक में हम धन व आभूषण जमा करवा सकते हैं। माना…

India's oldest bank is PNB, it is ranked 248th in the world's banks

अगर किसी को रूपया-पैसा इकट्ठा करना हो तो वह बैंक में जाता है। दरअसल बैंक में हम धन व आभूषण जमा करवा सकते हैं। माना जाता है कि यहां पैसा जमा करवाने से सुरक्षित तो रहता ही है, साथ ही ब्याज के साथ बढ़कर भी मिलता है। हमारे देश में ऐसे कई बैंक हैं जहां लोग अपने अकाउंट रखते हैं। कुछ तो एक से अधिक बैंको में खाते खुलवा लेते हैं। यूं तो देश का सबसे पुराना बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया है।

इसके बाद और भी कई बैंक खुले, और आज देश में कुल 100 से अधिक बैंक है। कुल सरकारी बैंकों की संख्या 12 है, हालांकि कुछ समय पहले इनकी संख्या 21 थी। लेकिन केंद्र सरकार ने कई बैंको का एक दूसरे में विलय कर दिया इसके बाद सरकारी बैंको की संख्या 12 हो गई। पंजाब नेशनल बैंक भी एक सरकारी बैंक है, जो भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। इस बैंक का इतिहास काफी पुराना है इसकी के बारे में विस्तार से जानेंगे आज के कॉर्नर में… 

भारत का सबसे पुराना बैंक 

पंजाब नैशनल बैंक भारत का सबसे पुराना बैंक है। इसे लघुरूप में पीएनबी नाम से जानते हैं। इसे देश के दिग्गज व्यावसायिकों द्वारा संचालित किया जाता है, इसलिए पूरे 219 वर्षों से इस बैंक ने सफलता का रिकार्ड कायम किया है। इसकी स्थापना 19 मई 1894 को भारतीय कंपनी अधिनियम के तहत पाकिस्तान के लाहौर में की गई थी। 37 लाख ग्राहकों के साथ यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी वाणिज्यिक बैंक है।

इसकी गणना अनुसूचित बैंकों में की जाती है। भारत के 764 शहरों में इसकी लगभग 4500 शाखायें हैं। लंदन के बैंकर अल्मानेक के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक का स्थान दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में 248वें स्थान पर है। देशभर में इसके दस हजार से भी अधिक कार्यालय हैं। इसके प्रमुख कारोबारी क्षेत्र गांगेय प्रदेश और महानगरों में फैले हुए हैं। वर्तमान में इसके सीईओ अतुल कुमार गोयल हैं। 

बैंक का इतिहास

पंजाब नेशनल बैंक की शुरूआत बहुत छोटे रूप में हुई थी, लेकिन आज यह देश का नामी बैंक बन गया है। इस बैंक की स्थापना देश आजाद होने के 50 साल पहले की गई थी। भारत और पकिस्तान के विभाजन से पहले लाहौर शहर में इसकी नींव रखी गई थी। इसलिए इसे पूरी तरह भारतीय पूंजी के साथ शुरू किया गया, भारतीय बैंक होने का गौरव प्राप्त है। जुलाई 1969 में पंजाब नैशनल बैंक का राष्ट्रीयकरण 13 अन्य बैंकों के साथ कर दिया गया था। इसका नाम शीर्ष पांच बैंको में लिया जाता है। वित्तीय वर्ष 2007 में इस बैंक की कुल संपत्ति 60 अरब अमेरिकी डॉलर थी। इस बैंक का मुख्यालय नई दिल्ली में है। 

अन्य देशों में भी इसकी शाखाएं

पंजाब नैशनल बैंक की शाखाएं भारत के अलावा अन्य देशो में भी है। ब्रिटेन में इसे एक बैंकिंग सहायक उपक्रम के तौर परा जाना जाता है। इसके अलावा हांगकांग और काबुल में भी इसकी शाखाएं हैं। अल्माटी, शंघाई और दुबई में इसके प्रतिनिधि कार्यालय हैं। विश्वभर में इसकी सात देशों में शाखाएं हैं। 

(Also Read- Government Jobs: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का मौका, इस तारीख से पहले करें आवेदन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *