Success Mantra: कोई भी एक्जाम क्रेक के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, प्रतियोगी परीक्षा के लिए खुद को ऐसे रखें अपडेट 

Success Mantra: सरकारी नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है। बचपन से वह इसकी तैयारी भी करने लगता है। लेकिन बड़े होते-होते कई ऐसी…

follow these 5 tips so you can crack any exam know how to keep yourself updated for any competition

Success Mantra: सरकारी नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है। बचपन से वह इसकी तैयारी भी करने लगता है। लेकिन बड़े होते-होते कई ऐसी चीजें होती है जो उसे अपने उद्देश्य से भटका देती है। वह कंपिटिशन एग्जाम की तैयारी तो करता है, लेकिन एग्जाम की तैयारी कैसे करनी है यह पता नहीं होता है। कई छात्र तो ऐसे होते हैं, जो सालों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन हर बार सिर्फ कुछ अंको से वे मात खा जाता हैं। ऐसे में युवा वर्ग हताश होने लगता है और सोचने लगता है कि आखिर सेलेक्शन क्यों नहीं हो रहा है। 

इन्ही सब परेशानियों को दूर करने के लिए आज हम बताएंगे ऐसे 5 टिप्स जिन्हें रोजोना फॉलो करने पर जल्दी सफलता मिलेगी। बस यह ध्यान रहे कि आपका उद्देश्य एकदम क्लियर हो। दरअसल किसी भी पेपर को फाइट करने से पहले छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खुद पर भी फोकस करना चाहिए। खुद को हर जानकारी से अपडेट रखना चाहिए।   

ये टिप्स करेंगे प्रतियोगी परीक्षा पास करने में मदद 

1. अनुशासन 

व्यक्ति के सफल होने के लिए रोजमर्रा की जिंदगी में अनुशासन अपनाना बहुत जरूरी होता है। रोजाना कितने घंटे पढ़ना है, क्या विषय पढ़ना है इसका खास ध्यान रखें। रोजाना एक जैसा टाइम टैबल फॉलो करें, जिससे आपको पता रहे कि आप किस समय क्या करते हैं। सबसे ज्यादा खास ध्यान रखें सोने व (Success Mantra) उठने के समय का। रात को पढ़ने के बजाए सुबह का समय पढ़ाई के लिए चुने। पढ़ाई के घंटों को रोजाना बढ़ाते रहें.. जैसे आज 4 घंटे पढ़ाई की तो अगले दिन 5 घंटे पढ़ें। जब कैपेसिटी बढ़ने लगे तो एक दिन में कम से कम 12 से 15 घंटे पढ़ें।    

2. करंट अफैयर

कईं परिक्षाओं में करंट अफैयर से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं। इसके लिए खुद को अपडेट रखें। रोजाना क्या घटित हो रहा है, खेल, चिकित्सा, देश-विदेश, शिक्षा से संबधित समाचार पढ़ते रहें। जो छात्र रोजाना सुबह अखबार पढ़ते हैं उन्हें सामान्य छात्रों से अधिक जानकारी होती है। करंट अफैयर की जानकारी के लिए समाचार चैनल देखें, मासिक व सप्ताहिक पत्रिका पढ़ें। इसी के साथ जब भी दोस्तों से मिलें आजकल के हालातों पर ही बात करें। इससे आपकी जानकारी बढ़ती रहेगी और आप अपटेड रहेंगे।  

3. किताबी कीड़ा न बनें

सिर्फ किताबी जानकारी आपको किसी कंपिटिशन को फाइट करने में मदद नहीं करेगी। जो पढ़ रहें हैं उसे अन्य छात्रों के साथ डिसकस भी करें साथ ही अपने अध्यापकाओं और विशेषज्ञों (Success Mantra) से मिलते रहें, उनसे जानकारी प्राप्त करें। आप जब भी कोई सवाल हल करें तो उससे जुड़े और कितने सवाल बन सकते हैं उन्हें भी हल करें। किताबों के अलावा शेक्षिणिक टीवी चैनल, रेडियो की भी मदद लें।   

4. पार्टियों से दूरी

कई छात्र पढ़ाई तो करते हैं लेकिन सामाजिक कार्यक्रमों में भी लगातार भागीदारी निभाते हैं। दरअसल घर परिवार और फ्रेंड सर्किल में इतने लोग होते हैं कि कभी किसी का जन्मदिन, शादी या एनिवर्सिरी पार्टी होती रहती है। लेकिन ध्यान रहे कि यही चीजें आपका ध्यान भटकाती है। इसलिए जितना हो शादी-पार्टी में जाना कम करें। क्योंकि यह हमारे कीमती और पढ़ाई करने वाले समय को कम कर देती है।   

5. सकारात्मक रहें 

जीवन में सफलता का सबसे बड़ा मंत्र है सकारात्मकता। इसलिए कोशिश करें कि नकारात्मक चीजों से दूर रहें। ऐसा कई बार होता है जब अकेले रहते नेगेटिविटी आने लगती है, हताश रहने लगते हैं। लेकिन जैसे ही इस तरह की स्थिति बनें तुरंत इससे बाहर आने की कोशिश करें। अपने परिजनों से बातचीत करें, सप्ताह में एक दिन थोड़ा समय दोस्तों से मिले। मोटिवेशनल वीडियोज देखें, कॉमेडी शॉ देखें। दरअसल हंसने से तनाव दूर होता है और रिफ्रेश फील होता है। इसलिए ध्यान रहे कि नकारात्मक चीजों से दूर रहे।


(Also Read- Government Jobs In Bank: बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिसर के पद पर निकली वैकेंसी, सैलरी 5 लाख)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *