एडमिशन अलर्ट: राजस्थान कॉलेज में प्रवेश के लिए जनरल की कटऑफ 93.40%

राजस्थान विश्वविद्यालय के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉलेजों की प्रथम मेरिट सूची सोमवार को जारी कर दी गई। यह सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट और महाविद्यालयों के सूचना पट्ट पर जारी की गई।

Rajasthan univercity | Sach Bedhadak

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉलेजों की प्रथम मेरिट सूची सोमवार को जारी कर दी गई। यह सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट और महाविद्यालयों के सूचना पट्ट पर जारी की गई। खास बात यह रही कि आर्ट्स स्ट्रीम में प्रवेश की कटऑफ साइंस से ज्यादा रही है। राजस्थान कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश की सामान्य वर्ग की कटऑफ 93.40 प्रतिशत रही है। कॉमर्स, महारानी और महाराजा कॉलेज में सामान्य रूप से कटऑफ 90 फीसदी से अधिक रही है। हालांकि आगामी सूचियों में कुछ कम अंक वाले स्टूडेंट्स को भी प्रवेश मिल सकता है। विवि में इस बार न्यू एजुकेशन पॉलिसी – 2020 के तहत प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस बार परीक्षा सेमेस्टर सिस्टम से होंगी।

यह खबर भी पढ़ें:-Rajasthan Govt Job Alert : बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, 20 साल बाद इस विभाग में निकली

18 से जमा होगी फीस 

प्रवेश सूची में स्थान बनाने वाले आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन 15 जुलाई तक संबंधित महाविद्यालयों में किया जाएगा। 15 जुलाई तक संबंधित महाविद्यालयों में अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाना आवश्यक है। महाराजा कॉलेज के उप प्राचार्यप्रो. राम अवतार शर्मा ने बताया कि दस्तावेजों के सत्यापन के बाद 18 से 21 जुलाई तक निर्धारित प्रवेश शुल्क ऑनलाइन जमा करवाया जा सकता है।

महाराजा में 90.80 पर प्रवेश

आरयू के संघटक महाराजा कॉलेज में बीएससी बॉयो ग्रुप में सामान्य की कटऑफ 90.80, ओबीसी की 86, एससी की 80, एसटी की 79, इडब्ल्यूएस की 82.30 और एमबीएस की 85.80 प्रतिशत रही। मैथ्स ग्रुप में सामान्य की 94.20, ओबीसी की 91.80 एससी की 87.60, एसटी की 88.60, ईडब्ल्यूएस की 90.60 और एमबीएस की 90 प्रतिशत रही है। साइंस ऑनर्स में भी 90 फीसदी या उससे अधिक अंकों पर छात्रों को सीट मिली है। बीसीए में सामान्य की 91, ओबीसी की 88, एससी की 80 एसटी की 72.20. इडब्ल्यूएस की 85.20 और एमबीएस की कटऑफ 67.40 प्रतिशत रही है।

यह खबर भी पढ़ें:-CM अशोक गहलोत ने राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए खोला नौकरी का पिटारा, 20546 पदों होगी भर्ती

राजस्थान कॉलेज में ये रही कटऑफ

राजस्थान कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की कटऑफ सामान्य की 93.40, ओबीसी की 91.20, एससी की 88.40, एसटी की 89.40, इडब्ल्यूएस की 88.40 और एमबीएस की 89.20 प्रतिशत रही है। बीए ऑनर्स की कटऑफ 85 से 74 प्रतिशत तक रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *