बाजरा केक, मशरूम…US में दिखी इंडिया की झलक, मेहमानवाजी पर PM बोले-काश! मुझे भी आता गाना

State Dinner at the White House : नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में…

State Dinner at the White House

State Dinner at the White House : नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में स्टेट डिनर में रखा। जिसमें उद्योगपति मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा, सुंदर पिचाई, सत्या नडेला, इंद्रा नूयी, एप्पल के सीईओ टिम कुक सहित 380 से अधिक विशिष्ट मेहमान शामिल हुए। रात्रिभोज में केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा शामिल रहे।

मेहमानों को सबसे पहले मैरिनेट किया हुआ बाजरा, मकई के दाने का सलाद, तरबूज और एक तीखा एवोकैडो सॉस परोसा गया। इसके अलावा खाने में भरवां पोर्टोबेलो मशरूम और एक मलाईदार केसर-युक्त रिसोट्टो के साथ ही गुलाब जामुन और इलायची वाले स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक खिलाया गया। पीएम मोदी के लिए यह शाकाहारी खाना शेफ नीना कर्टिस ने व्हाइट हाउस कर्मचारियों के साथ मिलकर तैयार किया था।

पीएम मोदी ने डिनर के लिए कहा-थैंक्स

व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में दिए गए स्टेट डिनर के लिए पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन का आभार जताया। पीएम मोदी ने कहा कि इस खास सत्कार के लिए मैं तहे दिल से आभारी हूं। मैंने देखा है कि मेहमाननवाजी से प्रभावित होकर कई बार लोग गाना भी गाने लगते हैं। काश! मुझमें भी गाने की कला होती तो मैं भी गाना जरूर सुनाता। इस दौरान डिनर कर रहे सभी दिग्गज अपनी हंसी नहीं रोक पाए। वहीं, खुद पीएम मोदी भी मुस्कुराते हुए नजर आए।

डिनर में मोदी ने चखी ये डिस्क

पीएम मोदी के सम्मान में दिए गए मेन्यू में लेमन-डिल सॉस, कुरकुरा बाजरा केक, स्क्वैश, मैरीनेटेड बाजरा और ग्रिल्ड कर्नेल सलाद, तरबूज, टैंगी एवोकैडो सॉस, भरवां मशरूम, मलाईदार केसर-इन्फ्यूज्ड रिसोट्टो, गुलाब और इलायची-इन्फ्यूज्ड स्ट्रॉबेरी शॉर्ट केक था।

ये मेहमान हुए शामिल

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन की ओर से दिए गए स्टेट डिनर में पीएम मोदी के अलावा करीब 400 मेहमान शामिल हुए। इनमें हुमा आबेदीन और हेबा आबेदीन, रीम एकरा और डॉ. निकोलस तब्बल, माला अडिगा, और चार्ल्स बिरो, रेवती अद्वैथी और जीवन मुलगुंड, सलमान अहमद और कैट डेविस अहमद, किरण आहूजा, रॉबर्ट श्राइवर, सैम ऑल्टमैन और ओलिवर मुलहेरिन, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी, अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और चार्लेन ऑस्टिन, भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची, बेला बजारिया और रेखा बजारिया, भरत बराई और पन्ना बराई, अमेरिकी विदेश विभाग में प्रबंधन के अवर सचिव जॉन बास और होली होल्ज़र बास, जोश बेकेंस्टीन और अनीता बेकेंस्टीन शामिह है।

इसके अलावा जोशुआ बेल, स्टीफ़न के. बेंजामिन एवं सीमा श्रीवास्तव-पटेल, अमी बेरा और डॉ जैनीन विविएन बेरा, एंथोनी बर्नाल, हंटर बाइडन और मेलिसा कोहेन बाइडन, एशले बाइडन और सीमा सदानंदन, जेम्स बाइडन और सारा बाइडन, नाओमी बाइडन नील और पीटर नील, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन और राष्ट्रपति के सहायक एवं कैबिनेट सचिव इवान रयान, लिंडन प्र्यूज़ ब्लू और डॉ. चोलाडा ब्लू, लेल ब्रेनार्ड, कर्ट कैंपबेल, विलियम बर्न्स और लिसा कार्टी, डॉ एंजेल कैबरेरा और बेथ कैबरेरा, डेविड कैलहौन और बारबरा कैलहौन, एंथोनी कैपुआनो, मनेश चंदवानी और अल्पना पटेल, जगतार चौधरी, केनेथ चेनॉल्ट और कैथरीन चेनॉल्ट, तरुण छाबड़ा, राष्ट्रपति के विशेष सहायक और प्रौद्योगिकी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के वरिष्ठ निदेशक और डॉ. अलीज़ा हापगुड वाटर्स, मारिया ग्राज़िया चियुरी और करिश्मा स्वाली, रोहित चोपड़ा और करेन ब्रुडविग, माइकल कोहेन और डारालिन सैमुअल्स, टिम कुक और लिसा जैक्सन, जिम क्राउन और पाउला क्राउन, लैरी कल्प और वेंडी कल्प, स्टेफ़नी कटर और केली मीमन हॉक सहित करीब 400 मेहमान शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें:-जयपुर की बेटी ने एजुकेशन के साथ खेलों में भी गाड़े झंडे, ऑस्ट्रेलिया में बनीं मोटिवेशन फेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *