Karnataka Assembly Election: पीएम मोदी आज कर रहे 10 किमी लंबा रोड शो

Karnataka Assembly Election: कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी सहित तमाम राजनीतिक पार्टियां अलर्ट मोड पर है। जहां एक और बीजेपी नेता रोड शो कर…

Karnataka Assembly Election: PM Modi doing 10 km long road show today

Karnataka Assembly Election: कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी सहित तमाम राजनीतिक पार्टियां अलर्ट मोड पर है। जहां एक और बीजेपी नेता रोड शो कर जनता से रूबरू हो रहे हैं, वहीं दूसरी और कांग्रेस भी अपना शक्ति प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह आज बेंगलुरु में रोड शो कर रहे हैं। बता दें कि कर्नाटक में 10 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर सभी पार्टियां अपना दमखम दिखा रही है। 

पीएम मोदी कर रहे रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु में 10 किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं। बता दें कि इन चुनावों को लेकर पीएम मोदी मुख्य चेहरा बने हुए हैं। चुनावों की बागडोर खुद पीएम मोदी के हाथों में हैं। इसको लेकर पीएम मोदी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले शनिवार को उन्होंने 26 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था। वहीं आज वे 10 किलोमीटर लंबा रोड शो करने के बाद जनसभा करेंगे। 

रोड शो का नाम रखा ‘नम्मा बेंगलुरु, नम्मा हेम’

पीएम मोदी के इस शो का नाम बीजेपी ने ‘नम्मा बेंगलुरु, नम्मा हेम’ रखा है। जिसका अर्थ है हमारा बेंगलुरु, हमारा गौरव। वहीं रोड शो के दौरान भारी भीड़ देखी जा रही है। लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। वहीं सड़क के दोनों ओर भारी तादाद में लोग खड़ें हैं। पीएम मोदी भी लोगों से अभिवादन स्वीकार कर वोट की मांग कर रहे हैं। बता दें कि इस रोड शो के बाद पीएम मोदी शिवमोगा ग्रामीण और बेंगलुरु सेंट्रल में जनसभा को संबोधित करेंगे।

अमित शाह भी कर रहे रोड शो 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज कर्नाटक में रोड शो कर रहे हैं। बता दें कि शाह कर्नाटक के बेलगाम में रोड शो कर रहे हैं। इस दौरान भारी संख्या में लोग शाह का अभिवादन करने पहुंचे हैं। वहीं शाह भी लोगों से हाथ जोड़कर मिल रहे हैं। बता दें कि 10 अप्रैल को कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे। वहीं 13 मई को चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे।

(Also Read- राहुल गांधी के डीयू हॉस्टल दौरे को लेकर विवाद, बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचने पर प्रशासन ने जताया ऐतराज)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *