Gujarat Assembly : पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा भूपेंद्र पटेल का राजतिलक, 200 साधू-संत भी समारोह में होंगे शामिल

Gujarat Assembly : आज गुजरात में 27 साल के बाद लगातार सांतवी बार भाजपा के सुशासन की गाथा लिखी जाएगी। आज भूपेंद्र पटेल दूसरी बार…

Gujarat Assembly : पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा भूपेंद्र पटेल का राजतिलक, 200 साधू-संत होंगे भी होंगे समारोह में शामिल

Gujarat Assembly : आज गुजरात में 27 साल के बाद लगातार सांतवी बार भाजपा के सुशासन की गाथा लिखी जाएगी। आज भूपेंद्र पटेल दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत भाजपा के तमाम बड़े नेता और कई नामचीन शख्सियत शामिल होंगी। आपको यह भी बता दें कि इस कार्यक्रम में 200 साधू-संतों को भी निमंत्रण भेजा गया है।

ये हो सकता है Gujarat Assembly का मंत्रिमंडल

भूपेंद्र पटेल के साथ-साथ ही आज उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी अपने पद के शपथ लेंगे। हालांकि मंत्रियों के नाम आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किए गए लेकिन कुछ नाम है जो इस पद की शपथ ले सकते हैं। इनमें कुंवरजी हलपति, प्रफुल पानसेरिया, भीखूभाई परमार, मुकेश पटेल, जगदीश पांचाल, बच्चू खाबड़, कुबेर भाई डिंडोर, भानुबेन बाबरिया, बलवंत सिंह राजपूत, पुरुषोत्तम भाई सोलंकी, राघवी पटेल, मुलुभाई बेरा, कुंवरजी भाई बावलिया, कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पाटिल, हर्ष संघवी शामिल हैं। इनके अलावा कई और लोग भी शपथ लेंगे।

यह भी पढ़ें- सीएम बनते ही एक्शन मोड में सुखविंदर सिंह सुक्खू, 10 गारंटी योजनाओं को जल्द लागू करने का किया ऐलान

दोपहर 2 बजे होगा कार्यक्रम

बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री और इनके मंत्रिमंडल की शपथ का कार्यक्रम दोपहर 2 बजे गांधीनगर के हेलीपैड ग्राऊंड में होगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 200 साधू-संत भी शामिल होंगे। ये साधू दर्शकदीर्घा में नहीं बल्कि मंच पर ही बैठेंगे। दरअसल जहां समारोह होगा वहां पर तीन मंच बनाए गए हैं। बीच वाले मंच पर मुख्यमंत्री और उनका मंत्रिमंडल होगा, इसके दाईं और के मंच पर प्रधानंमत्री समेत वीवीआईपी बैठेंगे, वहीं इसके बाईं तरफ वाले मंच पर ये साधू बैठेंगे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *