यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी पर पार्टी की ही महिला नेता ने लगाया उत्पीड़न का आरोप 

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रमुख श्रीनिवास बीवी और सचिव प्रभारी वर्धन यादव पर महिला उत्पीड़न का मामला आरोप लगा है। यह आरोप किसी और ने…

image 2023 04 18T183137.736 | Sach Bedhadak

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रमुख श्रीनिवास बीवी और सचिव प्रभारी वर्धन यादव पर महिला उत्पीड़न का मामला आरोप लगा है। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि असम यूथ कांग्रेस की प्रमुख डॉक्टर अंगकिता दत्ता ने लगाया है। साथ में उन्होंने यह भी कहा है कि कांग्रेस को श्रीनिवास बीवी जैसे लोगों ने बर्बाद कर दिया है।

ऐ लड़की तुम क्या पीती हो?

अंगकिता दत्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि श्रीनिवास बीवी महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते हैं। छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था, तब श्रीनिवास बीवी ने मुझसे पूछा था ऐ लड़की ! तुम क्या पीती हो? वोडका पीती हो? श्रीनिवास का मुझसे इस तरह का सवाल पूछना और इस लहजे में सवाल पूछना मुझे हजम नहीं हुआ। एक बार को मैं सोचने लगी कि ये मुझसे इस तरह बात क्यों कर रहे हैं? मैं इतनी हैरान हो गई कि मैं कुछ भी जवाब नहीं दे पाई। अंगकिता ने कहा कि मैंने इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अंगकिता ने कहा कि मैंने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ आवाज उठाई है, तो लोग मुझे पार्टी विरोधी कह रहे हैं। मेरा पोस्टर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा के साथ बना रहे हैं। क्या सच्चाई बोलना पार्टी विरोधी बात है? अगर कोई महिला अपने साथ हुए अपमान की आवाज उठाती है तो उसे इस तरह ट्रीट किया जाता है।

हमें ये लोग पार्टी से बाहर करना चाहते हैं 

अंगकिता ने कहा कि मेरे दादा, पिता सब प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष रहे हैं। हम क्यों पार्टी छोड़ेंगे? शुरुआत से हम कांग्रेस में ही रहे हैं। क्या आप हमें बाहर फेंकना चाहते हैं ? हम तो अपनी पार्टी से प्यार करते हैं। अंकिता ने यह भी कहा कि श्रीनिवास बीवी और वर्धन यादव जैसे लोग कांग्रेस को नष्ट करते जा रहे हैं। मैं इनके खिलाफ आवाज उठा रही हूं, इसका मतलब यह नहीं कि मैं बीजेपी का सपोर्ट कर रही हूं। अगर मैं चाहती तो मैं अभी बीजेपी में चली जाऊं और उसका हिस्सा बन जाऊं लेकिन लड़ाई विचारधारा की है। 

श्रीनिवास बीवी जैसे लोगों पर सीबीआई और ईडी के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। लेकिन जिस तरह पार्टी मेरे लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दे रही है वह कहीं से भी सही नहीं है।

युवा कांग्रेस ने कहा श्रीनिवास से माफी मांगे अंगकिता

अंगकिता के आरोपों को लेकर युवा कांग्रेस ने अंगकिता को ही पार्टी से माफी मांगने को कहा है और यह भी कहा है कि श्रीनिवास बीवी पर उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, वह सरासर झूठे हैं। पार्टी ने तो यहां तक कह दिया कि अंगकिता लगातार असम के सीएम हिमंत बिस्वा के संपर्क में हैं और वे भाजपा में शामिल होना चाहती हैं। इसलिए कांग्रेस को इस तरह बदनाम कर रही हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल होने नहीं दिया जाएगा।

राहुल-प्रियंका नींद में हैं क्या 

दूसरी तरफ भाजपा ने अंकिता के आरोपों पर कांग्रेस पर हमला बोला है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष और बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने कहा कि कांग्रेस में महिला नेताओं के प्रति सहानुभूति जरा भी नहीं है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस नेता डॉक्टर अंकिता दत्ता ने महिला उत्पीड़न का आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर लगाया है. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस कार्रवाई की कमी के बारे में वह अपनी चिंताओं को व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया पर बोल रही है। कांग्रेस महिलाओं को लेकर इतने निचले स्तर तक गिर सकती है। जिसे देखकर हम चौंक जाते हैं, लगता है राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों इस समय नींद में है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने भी महिला अपमान में छोड़ी थी कांग्रेस 

बता दें कि कांग्रेस में महिला सम्मान और अपमान का यह मामला नया नहीं है। इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रह चुकी प्रियंका चतुर्वेदी से भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी के सामने उन्हें अपमानित किया गया था। जिस पर कांग्रेस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद ही प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया था और शिवसेना में शामिल हो गई थी। तब यह बात जोर-शोर से उठी थी कि कांग्रेस में प्रियंका चतुर्वेदी के अपमान पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे ही नाराज होकर उन्होंने यह कदम उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *