Kangana Ranaut: दादा साहेब अवॉर्ड विनर्स से नाखुश एक्ट्रेस ने अपनी विनर लिस्ट सोशल मीडिया पर की शेयर

Kangana Ranaut: मुंबई में बीती रात को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। इस फिल्म फेस्टिवल में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट…

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut: मुंबई में बीती रात को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। इस फिल्म फेस्टिवल में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और वरुण धवन को मेजर अवॉर्ड्स मिले। जिसके बाद हिन्दी सिनेमा की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस बात पर नाराजगी जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने अपने हिसाब से विनर्स की लिस्ट बनाई है। साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी कहा है कि, ‘नेपो माफिया हर किसी का अधिकार छीन लेता है।’

कंगना ने शेयर की अपनी विनर लिस्ट

Screenshot 2023 02 21 110545 | Sach Bedhadak

Kangana Ranaut: कंगना ने अपने इंसेटाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि, “नेपो माफिया हर एक का हक छीनने से पहले अवॉर्ड्स सीजन यहां है. मुझे इस साल के बेस्ट एक्टर ऋषभ शेट्टी (कांतारा), बेस्ट एक्ट्रेस-मृणाल ठाकुर सीता रामम), बेस्ट फिल्म – कांतारा, बेस्ट डायरेक्टर – एसएस राजामौली (आरआरआर), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- अनुपम खेर (कश्मीर फाइल्स), बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – तब्बू (भूल भुलैया) ये लोग जाए या नहीं पुरस्कार इन्हीं के हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे इसमें शामिल होते हैं या नहीं)… फिल्मी अवॉर्ड्स की कोई ऑथेंसिटी नहीं है। यहां काम खत्म करने के बाद, मैं उन सभी की एक प्रॉपर लिस्ट बनाउंगी जो मुझे लगता है कि डिजर्विंग हैं… स्टे ट्यून्ड…थैंक्यू।”

Kangana Ranaut: बाहर से आए लोगों का करियर खराब कर देते हैं नेपो किड्स

Screenshot 2023 02 21 110508 | Sach Bedhadak

अपनी एक और स्टोरी में कंगना लिखती हैं कि, “नेपो इन्सेक्ट्स की लाइफ पैरेंट्स के नाम और कॉन्टेक्ट्स का इस्तेमाल करती है, काम पाने के लिए पापा जो चापलूसी करते हैं, अगर कोई सेल्फ मेड आए उसका करियर तहस-नहस कर दो। अगर कोई किसी तरह बच जाता है और लगातार उत्पीड़न की शिकायत करता है, उनको बिकाऊ माफिया पीआर से ईर्ष्यालु या पागल बोल कर डिसमिस या डिसक्रेडिट कर दो.. यही तो तुम्हारी करतूतें हैं। लेकिन मैं अब आप सभी को नष्ट करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं … कोई भी लाइफ की ब्यूटी में लीन नहीं हो सकता है जब चारों ओर इतनी बुराई है … श्रीमद्भगवत गीता कहती है कि बुराई को नष्ट करना ही धर्म का प्रमुख लक्ष्य है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *